भारत की स्पिन जोड़ी आर अश्विन (R Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने नया इतिहास बना दिया है. इस जोड़ी ने भारत की लेजेंड्री स्पिन जोड़ी अनिल कुंबले (Anil Kumble)- हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पीछे छोड़ दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ये जोड़ी अब भारत की सबसे सफल स्पिन जोड़ी बन गई है. दोनों ने मिलकर टेस्ट में 502 विकेट ले लिया हैं और कुंबले- हरभजन को पीछे छोड़ दिया है जिनके 54 मैचों में कुल 501 विकेट थे.
ADVERTISEMENT
सबसे आगे एंडरसन- ब्रॉड
वर्तमान में जिस गेंदबाजी जोड़ी के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं वो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड हैं. दोनों ने 138 टेस्ट में कुल 1039 विकेट लिए हैं. इसके अलावा एक्टिव जोड़ी में मिचेल स्टार्क और नाथन लायन के नाम 81 टेस्ट में कुल 643 विकेट लिए हैं.
भारत की सबसे सफल गेंदबाज़ी जोड़ी
आर अश्विन (274) और रवींद्र जडेजा (226) - 50 टेस्ट में 503* विकेट
अनिल कुंबले (281) और हरभजन सिंह (220) - 54 टेस्ट में 501 विकेट
बिशन बेदी (184) और बीएस चन्द्रशेखर (184) - 42 टेस्ट में 368 विकेट
अश्विन और जडेजा की बात करें तो दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले ही दिन कमाल कर दिया और अपनी फिरकी में कई बल्लेबाजों को भी फंसाया. अश्विन ने सबसे पहले जैक क्रॉली और बेन डकेट को आउट किया. इसके बाद ओली पोप और जो रूट को रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा. दोनों ने इंग्लैंड के पहले 4 विकेट अपनी गेंदबाजी में लिए.
अश्विन ने रचा इतिहास
इसके अलावा अश्विन ने मैच में नया इतिहास भी बनाया. 37 साल का ये स्पिनर अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 150 विकेट लेने वाला भारत का पहला गेंदबाज बन गया है. अश्विन ने मैच में जब एंट्री की तब उनके नाम कुल 148 विकेट थे. उन्होंने 30 WTC मैचों में ये कमाल किया है. अश्विन ने 149वां शिकार ओपनर बेन डकेट को आउट कर किया. इसके बाद 150वां शिकार उन्होंने जैक क्रॉली को आउट कर किया.
मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम 200 के करीब भी नहीं पहुंच पाई है और टीम के 7 विकेट गिर चुके हैं. टीम के पहले 5 विकेट ही 121 रन पर गिर गए थे. बेन स्टोक्स दूसरे छोर पर अभी भी खड़े हैं.
ये भी पढ़ें:
U-19 World Cup: अजान ओवैस के दम पर पाकिस्तान की शानदार जीत, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने भी मारी बाजी