R Ashwin 500 Test Wicket: आर अश्विन (R Ashwin) के जिस कमाल का इंतजार पूरा देश विशाखापतनम टेस्ट से कर रहा था, वो कमाल उन्होंने राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन के तीसरे सेशन में कर दिया. शुक्रवार को अश्विन ने अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वो सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे और ओवरऑल 9वें गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन 500 टेस्ट विकेट के साथ अनिल कुंबले के भी क्लब में शामिल हो गए हैं. वो इस आंकड़े तक पहुंचने वाले कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं. कुंबले के नाम 619 विकेट है.
ADVERTISEMENT
अश्विन इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सिर्फ तीसरे ऑफ स्पिनर हैं. उनसे पहले श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन (517 विकेट) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. भारतीय गेंदबाज ने तीसरे सेशन के 14वें ओवर में ये उपलब्धि हासिल की. 14वें ओवर की पहली गेंद पर अश्विन ने जैक क्राउली का शिकार करके इतिहास रचा. क्राउली उनकी गेंद को स्वीप करने की कोशिश में हवा में उछाल गए और शॉर्ट फाइन लेग पर रजत पाटीदार ने आसान कैच लपका.
अश्विन ने कुंबले को छोड़ा पीछे
अश्विन मैच और गेंद दोनों मामलों में सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वालें दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने 25714 गेंदों में ये कमाल किया. इस लिस्ट में मैक्ग्रा सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 25528 गेंदों में ये कमाल किया था. वहीं सबसे कम मैचों में 500 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं. उन्होंने 87 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की. इस मामले में भी अश्विन 97 मैचों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. अश्विन ने इस मामले में अनिल कुंबले और शेन वॉर्न को पीछे छोड़ा. कुंबले ने 105 टेस्ट और वॉर्न ने 108 टेसट मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी.
ये भी पढ़ें:-