IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने किस खिलाड़ी के लिए कहा- मैं किसी और के लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता

R Ashwin, IND vs ENG: आर अश्विन ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में कमाल कर दिया. उन्‍होंने अपने 100वें टेस्‍ट को भी यादगार बना दिया है.

Profile

किरण सिंह

धर्मशाला टेस्‍ट में फाइफर लेने के बाद टीम के साथ जश्‍न मनाते आर अश्विन

धर्मशाला टेस्‍ट में फाइफर लेने के बाद टीम के साथ जश्‍न मनाते आर अश्विन

Highlights:

R Ashwin: आर अश्विन ने इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में 26 विकेट लिए

IND vs ENG: अश्विन ने कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की

R Ashwin, IND vs ENG: आर अश्विन (R Ashwin) ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में कमाल कर दिया. अश्विन ने इस सीरीज में 10 पारियों में कुल 26 विकेट लिए. धर्मशाला में खेला गया सीरीज का आखिरी टेस्‍ट अश्विन के करियर का 100वां टेस्‍ट था, जिसे उन्‍होंने 9 विकेट लेकर यादगार बना दिया. उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने तीन दिन में ही पारी और 64 रन से मुकाबला जीतकर सीरीज 4- 1 से अपने नाम कर ली. 

 

इंग्‍लैंड के खिलाफ भारत की शानदार सीरीज जीत के बाद अश्विन ने कहा कि वो शब्‍दों में बयान नहीं कर सकते कि कितने खुश हैं. मैच के बाद अश्विन ने उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया, जिसके लिए वो काफी खुश है. जिसके लिए उन्‍होंने ये कह दिया कि वो किसी और के लिए इससे ज्‍यादा खुश नहीं सकते.

 

सीरीज में अलग करने की कोशिश

अश्विन ने कहा कि 100वें टेस्‍ट के बारे में काफी बातचीत हुई. काफी शुभचिंतक आए. उन्‍होंने कहा कि टेस्‍ट जीतो और विकेट लो, एक गेंदबाज को इससे ज्यादा और क्या चाहिए. उन्‍होंने कहा कि सीरीज में उन्‍होंने काफी अलग करने की कोशिश की. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भी आर अश्विन का बराबर साथ दिया. दोनों छोर से अश्विन और कुलदीप इंग्‍लैंड पर कहर बनकर टूटे. 

 

कुलदीप के लिए अश्विन खुश

धर्मशाला टेस्‍ट में कुलदीप में दोनों पारियों को मिलाकर कुल सात विकेट लिए. कुलदीप की गेंदबाजी देखकर अश्विन भी काफी खुश हैं.  कुलदीप के साथ बॉलिंग पर अश्विन ने कहा कि दूसरे छोर से अधिक स्‍पीड थी. तीसरे दिन नई गेंद से उन्‍हें कुछ उछाल मिली. उन्‍होंने कहा-

 

कुलदीप के हाथ से जिस तरह से गेंद निकल रही थी, वो अविश्वसनीय है. मैं किसी और के लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता.


कुलदीप यादव ने इस सीरीज में चार मैच खेले, जिसमें उन्‍होंने कुल 19 विकेट लिए और भारत की जीत की कहानी लिखी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

NZ vs AUS: मैट हेनरी के बाद टॉम लाथम ने न्‍यूजीलैंड को संभाला, दूसरे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ली बढ़त

IND vs ENG, Team India Incentive : जीत के बाद BCCI ने बरसाए पैसे, इस जबरदस्त योजना का किया ऐलान, अब एक टेस्ट के लिए मिलेगी कितनी रकम, जानें पूरा प्लान

IND vs ENG : बेयरस्टो-शुभमन गिल बीच मैदान भिड़े, मामला बिगड़ता देख सरफराज भी हुए आगबबूला, कहा- थोड़े रन बना लिए तो उछल रहा है, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share