Shubman Gill Century, IND vs ENG: शुभमन गिल ने अंग्रेजों से लिया बदला, पिता के सामने ठोका करियर का चौथा टेस्ट शतक

Shubman Gill Century: शुभमन गिल ने अपने पिता के सामने एक और टेस्ट शतक ठोक दिया है. गिल का इस सीरीज में ये दूसरा टेस्ट शतक है. पहला टेस्ट शतक वाइजैग के मैदान पर आया था.

Profile

Neeraj Singh

शुभमन गिल और रोहित शर्मा (दाहिने तरफ उनके पिता)

शुभमन गिल और रोहित शर्मा (दाहिने तरफ उनके पिता)

Highlights:

Shubman Gill Century: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोक दिया

Shubman Gill Century: गिल ने अपने टेस्ट करियर का चौथा टेस्ट शतक ठोका

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले में शुभमन गिल ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए कमाल कर दिया है. शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का चौथा टेस्ट शतक ठोक दिया है. शुभमन गिल ने अपने पिता के सामने ये शतक पूरा किया है. गिल ने 154 गेंदों पर 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से ये शतक ठोका. गिल का ये शतक इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि वाइजैग के मैदान पर गिल को देखने के लिए उनके पिता आए थे और इस दौरान भी गिल ने शतक ठोका था. लेकिन जिस तरह से वो आउट हुए थे उससे उनके पिता निराश हो गए थे. ऐसे में इस बार गिल ने दोबारा शतक तो ठोक दिया है.  वहीं अब उनका पूरा फोकस इस पारी को और बड़ी बनाना है.

 

 

 

बता दें कि जब शुभमन गिल क्रीज पर आए थे तब रोहित शर्मा 47 रन बना चुके थे. इसके बाद गिल ने 107 रन ठोके वहीं रोहित ने 55 रन बनाए. गिल ने बेहद तेजी से बल्लेबाजी की. गिल अपना 25वां टेस्ट खेल रहे हैं. ऐसे में वो 1500 टेस्ट रन के करीब पहुंच चुके हैं. गिल के नाम 6 अर्धशतक हो चुके हैं. गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 580 रन ठोक चुके हैं जहां उनकी 37 से ज्यादा की औसत है. वहीं गिल के नाम अब सीरीज में 420 रन हो चुके हैं. उनकी औसत 50 से ज्यादा है.

 

ओपनिंग मैच में रहे थे फेल

 

गिल ओपनिंग मैच में फेल रहे थे और सिर्फ 23 और 0 रन बनाए थे. गिल के फेल होने के बाद उनपर कई सवाल भी उठे थे और इस दौरान उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था. लेकिन बाद में गिल ने अपने बल्ले से तगड़ा जवाब दिया. गिल ने इसके बाद दूसरे मैच में 34 और 104 रन ठोके. लेकिन चौथे टेस्ट की पहली पारी में वो फिर 0 पर आउट हो गए. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 91 रन बनाए. राजकोट टेस्ट में गिल ने 38 और नाबाद 52 रन नबाए थे.

 

4000 फर्स्ट क्लास रन पूरे
 

बता दें कि गिल ने 5वें टेस्ट में जैसे ही 76 रन पूरे किए थे. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए हैं. गिल की औसत इश दौरान 49 के ऊपर है.  

 

मजबूत स्थिति में टीम इंडिया

 

बता दें कि यशस्वी जायसवाल के 58 रन और रोहित शर्मा- शुभमन गिल के शतक के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. भारत ने दूसरे दिन के पहले सेशन में 129 रन ठोके. टीम इंडिया ने लंच तक 1 विकेट गंवाकर 264 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया 46 रन से आगे है. इससे पहले इंग्लैंड की टीम 218 रन पर ढेर हो गई. कुलदीप यादव ने 5 विकेट, आर अश्विन ने 4 विकेट और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया था.

 

ये भी पढ़ें:

NZ vs AUS: टेस्‍ट क्रिकेट के ऐतिहासिक 18 घंटे, आर अश्विन-जॉनी बेयरस्‍टो के बाद विलियमसन-साउदी का 'स्‍पेशल सैकड़ा'

'बेन स्‍टोक्‍स के कारण इंग्‍लैंड की बर्बादी शुरू', BCCI प्रेसीडेंट का इंग्लिश कप्‍तान पर बड़ा बयान, रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की

IPL 2024: मुंबई इंडियंस से लेकर दिल्ली कैपिटल्स, आईपीएल 2024 में ये 5 टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर बवाल मचाने के लिए तैयार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share