IND vs ENG: इंग्लिश खिलाड़ी ने विराट कोहली के अहंकार को चुनौती देने की ठानी, शमी वाली बॉलिंग से हराने की कर रहा तैयारी

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Ollie Robinson भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में कामयाबी के लिए मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा से प्रेरणा ले रहे हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

विराट कोहली और ऑली रॉबिनसन (बाएं) के बीच 2022 टेस्ट सीरीज में काफी टकराव हुआ था.

विराट कोहली और ऑली रॉबिनसन (बाएं) के बीच 2022 टेस्ट सीरीज में काफी टकराव हुआ था.

Highlights:

Ollie Robinson ने 2022 में विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे पर तीन बार आउट किया था.

Ollie Robinson 2021 में भारत दौरे पर नेट बॉलर थे. अब वे नई गेंद संभालेंगे.

Ollie Robinson England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने जा रही है. इसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने की पूरी संभावना है. सीरीज के आगाज से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑली रॉबिनसन ने बता दिया कि उनकी तैयारी कैसी है और वे इसमें किसे निशाने पर लेंगे. रॉबिनसन से भारत दौरे पर नई गेंद थामने की संभावना है. स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास के बाद अब वे ही जेम्स एंडरसन के साथी होंगे. रॉबिनसन 2021 में भी भारत दौरे पर आए थे लेकिन तब खेलने का मौका नहीं मिला था. अब पहली बार वे भारतीय पिचों से वाकिफ होंगे. यहां पर कामयाबी के लिए वे मोहम्मद शमी की तरह सीधी सीम से बॉलिंग का अभ्यास कर रहे हैं. उनका कहना है कि विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज का सामना करना बड़ी चुनौती होगी क्योंकि वह काफी ईगो (अहंकार) रखते हैं.

 

रॉबिनसन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि भारत दौरे पर वह शमी की तरह बॉलिंग करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं असल में मोहम्मद शमी की तरह सीधी सीम से गेंदबाजी करने का अभ्यास कर रहा हूं. वह भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है. मैंने इशांत शर्मा को भी गेंदबाजी करते हुए देखा है. वह ससेक्स की तरफ से कुछ समय के लिए खेले हैं और उन्होंने लंबे समय तक भारत की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया है. वह भी मेरी तरह लंबे कद के हैं.’

 

नेट बॉलर से मुख्य बॉलर तक का सफर

 

रॉबिनसन 2021 के भारत दौरे पर इंग्लिश टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में आए थे. लेकिन अब वह मुख्य गेंदबाज होंगे. उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि आप नहीं जानते कि आप किस तरह की तैयारी कर रहे हैं. यह एक तरह की चुनौती है जिससे मेरा पहले कभी सामना नहीं हुआ है. इस दौरे में परिस्थितियों से तालमेल बिठाना सबसे महत्वपूर्ण होगा. आपको पिच देख कर इसका आकलन करना होगा. यह अलग तरह की चुनौती होगी लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं क्योंकि इससे मेरा दिमाग व्यस्त रहेगा.’

 

कोहली के ईगो से खेलेंगे रॉबिनसन

 

भारतीय टीम ने 2022 में जब इंग्लैंड का दौरा किया था तब रॉबिनसन ने उसके खिलाफ चार टेस्ट में 21 विकेट लिए थे. तब उन्होंने कोहली को तीन बार आउट किया था. अब वह एक बार फिर से इस महान बल्लेबाज के ईगो को चुनौती देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'आप हमेशा सबसे अच्छे खिलाड़ियों के सामने खेलना चाहते हैं. आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आउट करना चाहते हैं. कोहली उनमें से एक है. उसमें काफी अहंकार है और मुझे लगता है कि भारत में उससे खेलना उत्साहित करने वाला होगा. वह घर में दबदबा बनाना और रन जुटाना चाहेंगे. हमारे बीच पहले भी टक्कर हो चुकी है. अगर मेरा भारत दौरा अच्छा रहा तो इससे मैं टीम में जगह पक्की कर सकता हूं.'
 

ये भी पढ़ें

IPL Title Rights: टाटा ग्रुप ने हासिल किए आईपीएल टाइटल राइट्स, BCCI की तिजोरी में आया करोड़ों का मुनाफा
भारत के छह स्टार खिलाड़ी चोटों से परेशान, घुटने, एड़ी, हर्निया बना समस्या, एक गया जर्मनी, 2 जाएंगे लंदन!
IND vs ENG: टीम इंडिया में 'जूनियर धोनी' और रिंकू सिंह को मिली जगह, इंग्लैंड से लेंगे लोहा, सरफराज खान बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share