IND vs ENG, Rohit Sharma : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली युवा टेस्ट टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद दमदार वापसी कर डाली. पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने युवा खिलाड़ियों के बूते इंग्लैंड के सामें लगातार चार मैच जीते और सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर डाला. इस तरह सीरीज में पिछड़ने के बावजूद दमदार अंदाज से सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी बात कह डाली.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने किसे दिया क्रेडिट
इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच को पारी और 64 रन से अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा ने कहा,
जब आप इस तरह के टेस्ट मैच जीतते हैं तो सब कुछ सही लगता है. हमारी टीम के कई खिलाड़ी भले ही अनुभवी नहीं हैं लेकिन इन लोगों ने बहुत अधिक क्रिकेट खेला है. मैं बस यहां पर खड़ा होकर देख सकता हूं कि खिलाड़ियों ने दबाव की स्थिति में कितना बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसलिए पूरी टीम को सीरीज जीत का श्रेय जाता है.
रोहित ने आगे टेस्ट क्रिकेट में जीत के मंत्र को साझा करते हुए कहा,
जब आप इस तरह से सीरीज जीतते हैं तो बहुत से लोग रन और शतक की बात करते हैं. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में जीत के लिए महत्वपूर्ण होता है 20 विकेट लेना. जिस तरह से गेंदबाजों ने जिम्मेदारी ली वह देखना काफी सुखद था.
इन युवा खिलाड़ियों ने जीता दिल
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने जहां दो दोहरे शतक जमाए. वहीं शुभमन गिल ने भी अहम समय में दो शानदार शतक जड़े. इसके अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी सबका दिल जीता तो सरफराज खान ने तूफानी तेवर भी दिखाए. जबकि धर्मशाला के मैदान में देवदत्त पडिक्कल ने भी डेब्यू करते हुए 65 रनों की शानदार पारी खेली. इस तरह युवा खिलाड़ियों के साथ सामंजस्य बिठाकर रोहित ने इंग्लैंड को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया. इन खिलाड़ियों के अलावा रजत पाटीदार और आकाश दीप ने भी टेस्ट डेब्यू करके अपने सपने को साकार किया.
ये भी पढ़ें :-