IND vs ENG, Sarfaraz Khan : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में जारी है. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जहां शानदार शतक जड़ा. वहीं अपने करियर के तीसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान ने तीसरी फिफ्टी जड़ डाली. सरफराज ने टेस्ट क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के से 56 रन बनाए. लेकिन इस दौरान एक ऐसा अनोखा शॉट लगाया, जिससे सभी फैंस को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की याद आ गई और उनका यही शॉट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
सरफराज के शॉट ने दिलाई सचिन तेंदुलकर की याद
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) शतक जड़कर पवेलियन वापस जा चुके थे. तभी बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान शानदार अंदाज में नजर आए. सरफराज ने इस दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद पर क्रीज में बैठकर थर्ड मैन की दिशा में अपर कट जैसा शानदार शॉट खेला और चार रन हासिल कर डाले. सरफराज खान का यही शॉट देखकर फैंस को सचिन तेंदुलकर की याद आई और उनके शॉट के वीडियो ने धूम मचा डाली. सचिन भी अपने समय में इस तरह के शानदार अपर कट शॉट खेलते थे.
255 रन से टीम इंडिया ने कसा शिकंजा
वहीं सरफराज खान की बात करें तो वह 56 रन बनाकर चलते बने. जबकि टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक के बाद दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में आठ विकेट पर 473 रन बना डाले. जिससे टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हार की तरफ धकेलते हुए पहली पारी में ही 255 रनों की बढ़त बना डाली. अब टीम इंडिया धर्मशाला टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक पारी के बड़े अंतर से हराना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-