IND vs ENG: शुभमन गिल ने शतक लगाने के बाद ये क्या कह दिया! बोले- इंग्लैंड के दूसरा टेस्ट जीतने के इतने प्रतिशत चांस हैं

IND vs ENG Test: शुभमन गिल का कहना है कि विशाखापतनम टेस्ट के चौथे दिन की सुबह नतीजे के हिसाब से काफी अहम रहेगी. जानिए उन्होंने ऐसा क्यों कहा.

Profile

Shakti Shekhawat

शुभमन गिल ने लंबी नाकामी के बाद विशाखापतनम टेस्ट में शतक लगाया.

शुभमन गिल ने लंबी नाकामी के बाद विशाखापतनम टेस्ट में शतक लगाया.

Highlights:

शुभमन गिल ने विशाखापतनम टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया.

भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य दिया है.

Shubman Gill VisakhaPatnam Test: शुभमन गिल ने विशाखापतनम टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाकर न केवल अपने खिलाफ उठ रही आलोचनाओं की आवाजों को खामोश किया बल्कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 399 का लक्ष्य खड़ा करने में भी मदद की. उन्होंने तीसरे दिन के खेल में शुरुआती मौकों का फायदा उठाते हुए 104 रन की पारी खेली जो टेस्ट करियर में उनका तीसरा शतक है. इसके चलते भारत के पास दूसरे टेस्ट में जीत का मौका बना है. लेकिन शुभमन गिल का मानना है कि मामला इतना आसान नहीं होगा. इंग्लैंड इस मुकाबले से बाहर नहीं हुआ है. उन्होंने चौथे दिन के खेल में पहले सेशन को काफी अहम बताया और मेहमान टीम की जीत के चांसेज भी बताए.

 

शुभमन ने तीसरे दिन के खेल के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए इंग्लैंड के लिए चौथे दिन लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होगा. भारतीय बल्लेबाज को जब बताया गया कि इंग्लैंड ने जुलाई 2022 में एजबेस्टन में 378 का टारगेट हासिल कर लिया था तो उन्होंने कहा, 'जैसे खेल आगे बढ़ा है इसमें उछाल ऊपर-नीचे होगा. हमने आज यह देखा था. यहां गेंद उतनी नहीं घूम रही जितनी बाकी पिचों पर घूमती है लेकिन मदद मिल रही है. यहां रन बनाना आसान नहीं है. इंग्लैंड खेल से कभी बाहर नहीं हुआ था. मुझे लगता है कि यह एजबेस्टन की पिच से अलग है.'

 

शुभमन बोले- सुबह का सेशन रहेगा अहम

 

गिल ने आगे कहा, 'हमारे लिए सुबह का सेशन काफी अहम होगा क्योंकि हमने देखा है कि दिन की शुरुआत में नमी रहती है. वह हमारे लिए महत्वपूर्ण रहेगी. इस दौरान तेज गेंदबाजों को सीम मूवमेंट मिलता है. अगर हमने सही जगह पर गेंद कराई तो सही रहेगा. बल्लेबाजी के लिए यह पिच आसान नहीं है आपको अप्लाई करना होता है.'

 

शुभमन को लगता है कि दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों के पास जीतने का मौका है. उन्होंने कहा, 'गेंद घूम रही है. उम्मीद है कि हम कल सही जगह पर गेंद करा पाएंगे. इस समय भारत के 70 तो इंग्लैंड के पास 30 फीसदी जीत के चांस हैं.'

 

ये भी पढ़ें

AAJ KA AGENDA:ENGLAND की खुली धमकी, 60 OVER में करेंगे CHASE,IND को क्यों हल्के में ले रही है ENG
IND vs ENG: 'टीम इंडिया घबराई हुई...', जेम्स एंडरसन ने टारगेट को लेकर रोहित एंड कंपनी पर बोला तीखा हमला
IND vs ENG: शुभमन गिल को निकालने की दी गई थी धमकी, मैनेजमेंट ने कह दिया था घरेलू क्रिकेट खेलो, अब ठोक दिया शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share