टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में जैसे ही मैदान पर कदम रखा उन्होंने नया इतिहास बना दिया. अश्विन ने 100 टेस्ट पूरे कर लिए हैं. अश्विन ने जैसे ही ये उपलब्धि हासिल की सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ढेर सारी बधाई देने लगे. अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी की और कुल 4 विकेट अपने नाम किए. लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने अश्विन को उनके 100वें टेस्ट पर बधाई देने के लिए फोन किया था. लेकिन अश्विन ने फोन नहीं उठाया. ऐसे में लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने अब अश्विन को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT
अश्विन ने नहीं उठाया मेरा फोन
पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन अतीत में भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन के आलोचक रहे हैं. बुधवार को पूर्व लेग स्पिनर ने एक बार फिर एक्स पर लिखा कि जब उन्होंने अश्विन को 100 टेस्ट तक पहुंचने के लिए बधाई देने की कोशिश की तो अश्विन ने उनके कॉल या मैसेज का जवाब नहीं दिया.
शिवरामकृष्णन ने लिखा कि, 'मैंने उन्हें 100वें टेस्ट के लिए बधाई देने के लिए अश्विन को कई बार फोन करने की कोशिश की. वह बस मेरा फोन काट रहे हैं. उन्हें एक मेसेज भी भेजा, कोई जवाब नहीं मिला. यही सम्मान हम पूर्व क्रिकेटरों को मिलता है.' इसको लेकर जब एक फैन ने शिवरामकृष्णन की खिंचाई करने की कोशिश की तो वह भड़क गए और उन्होंने फिर से पोस्ट किया और लिखा की यह किसी तरह की आलोचना नहीं है. यह अच्छे इरादे से था. आप लोग सुझाव देने को अपमान या अपराध समझते हैं. भगवान बचाए आपको. मैं 43 साल के क्रिकेट अनुभव से जुड़ा हूं. इसलिए मुझे खेल का कुछ ज्ञान है.
पहली बार नहीं की है शिकायत
शिवरामकृष्णन ने पहले भी अश्विन की गेंदबाजी की आलोचना की थी और SENA देशों में विकेट लेने की उनकी क्षमता पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि भारत की पिचें टेस्ट मैचों में अश्विन के लिए तैयार की जाती हैं. सेना देशों में उनके रिकॉर्ड को देखें,'' वो एक सेल्फिश स्टैंट्स प्लेयर हैं.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि अगर अश्विन 2011 के आसपास एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेल रहे होते, जो उस समय भारतीय कप्तान थे, तो ऑफ स्पिनर को देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपनी बारी के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता.
ये भी पढ़ें:
हार्दिक पंड्या की टीम टूर्नामेंट से बाहर, IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान को लगा झटका