IND vs ENG: भारतीय टीम से बाहर हो गए ये तीन खिलाड़ी, एक चोटिल तो बाकी दो को बिना खिलाए किया रवाना

भारतीय टेस्ट स्क्वॉड के ऐलान में विराट कोहली का आखिरी तीन के लिए भी नहीं होना फैंस को निराश कर सकता है. लेकिन उनके साथ तीन और खिलाड़ी बाहर हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

भारतीय टीम पहले दो टेस्ट में इंग्लैंड के सामने मजबूती से नहीं खेल सकी.

भारतीय टीम पहले दो टेस्ट में इंग्लैंड के सामने मजबूती से नहीं खेल सकी.

Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में है.

भारत और इंग्लैंड पहले दो टेस्ट के बाद 1-1 से सीरीज में बराबर है.

India Test Squad for England Series: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में स्क्वॉड चुनी गई है और इसमें विराट कोहली का न होना सबसे बड़ी खबर है. लेकिन उनके अलावा भी कुछ बड़े बदलाव दिखे हैं. आखिरी तीन टेस्ट के लिए चुनी गई टीम इंडिया से तीन खिलाड़ी बाहर गए हैं. इनमें दो एक को चोट की वजह से बाहर रखा गया है तो दो बिना खेले ही बाहर हो गए. भारतीय टीम से बाहर जाने वाले ये खिलाड़ी हैं- श्रेयस अय्यर, आवेश खान और सौरभ कुमार. जानिए क्यों और किस तरह से यह भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हुए.

 

श्रेयस अय्यर टीम इंडिया से बाहर क्यों हुए


श्रेयस को चोट की वजह से भारत-इंग्लैंड के आखिरी तीन टेस्ट से बाहर रखा गया है. खबर मिली कि उन्होंने दूसरे टेस्ट के बाद टीम मैनेजमेंट को बताया था कि उनकी कमर में अकड़न है जबकि ग्रोइन में दर्द है. ऐसा फॉरवर्ड डिफेंस खेलते हुए होता है. ऐसे में उन्हें आराम देने का फैसला किया गया. बाकी खिलाड़ियों की किट जहां राजकोट भेजी गई जबकि अय्यर की मुंबई गई थी. समझा जाता है कि वे अब आईपीएल 2024 से वापसी करेंगे. यहां वे कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. अय्यर पिछले साल कमर दर्द से परेशान हुए थे और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. इससे वे लंबे वक्त तक टीम इंडिया से बाहर रहे थे.

 

 

सौरभ कुमार की जगह क्यों नहीं बची


बाएं हाथ के इस फिरकी गेंदबाज को रवींद्र जडेजा के दूसरे टेस्ट से बाहर होने पर शामिल किया गया था. विशाखापतनम टेस्ट के दौरान सौरभ भारतीय टीम के साथ रहे थे. वे जडेजा के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट थे. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने लगातार कमाल किया है. इसी की वजह से वे टीम इंडिया में सेलेक्शन के दावेदार रहते हैं. हालांकि जडेजा और अक्षर पटेल के रहते हुए उन्हें खेलने का मौका मिलना मुश्किल रहता है. वे 2022 में श्रीलंका सीरीज के लिए भी चुने गए थे. मगर तब भी खेल नहीं सके थे. अब जडेजा आखिरी तीन टेस्ट के लिए चुन लिए गए हैं तो सौरभ को रिलीज किया गया. वे यूपी की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलते दिखाई देंगे.

 

आवेश खान को क्यों किया रिलीज?


इस तेज गेंदबाज को दिसंबर में मोहम्मद शमी की जगह भारतीय टेस्ट टीम में साउथ अफ्रीका दौरे पर चुना गया था. फिर इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में भी वे टीम इंडिया में शामिल किए गए. मगर खेलने का मौका उन्हें नहीं मिला. दूसरे टेस्ट के दौरान तो उन्हें रिलीज कर दिया गया था और मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने को कहा गया. सेलेक्टर्स ने अब आखिरी तीन टेस्ट के लिए आकाश दीप को चुना है. ऐसे में आवेश घरेलू क्रिकेट खेलेंगे.
 

ये भी पढे़ं

3 टेस्ट की सीरीज हो, मेजबान भरे दौरे पर आने वाली टीम का बिल, गांगुली समेत 11 दिग्गजों की क्रिकेट कमिटी ने की सिफारिश
IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हुआ बिहार का यह तेज गेंदबाज, IPL में मचाया धमाल फिर अंग्रेजों को चटाई धूल

Virat Kohli लंबे समय के लिए भारतीय टीम से बाहर, जानिए अब कब खेल पाएंगे टेस्ट सीरीज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share