टीम इंडिया के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान, तेज गेंदबाज की सात महीने बाद वापसी

England announces playing XI: भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए इंग्‍लैंड ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. भारत और इंग्‍लैंड के बीच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डंस में पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रैक्टिस सेशन के दौरान इंग्‍लैंड की टीम

Story Highlights:

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान

मार्क वुड और बेन डकेट की वापसी

भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए इंग्‍लैंड ने मंगलवार को अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.भारत और इंग्‍लैंड के बीच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डंस में पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा.व्हाइट बॉल कप्तान जॉस बटलर स्‍पेशलिस्‍ट बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे, जबकि फिल साल्ट विकेटकीपिंग करेंगे.

इंग्लिश टीम पहले टी20 में टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी. तेज गेंदबाज मार्क वुड पिछले साल अगस्त के बाद वापसी हुई है. जबकि वो सात महीने बाद इंग्‍लैंड के लिए टी20 मैच खेलेंगे. उन्‍होंने पिछला टी20 मैच जून 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे.  

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग इलेवन- 

बेन डकेट, फिल सॉल्‍ट, जॉस बटलर, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्‍टन, जैकब बेथेल, जैसी ओवरटन, गस एटिंकसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशिद, मार्क वुड 

 

   

वुड और डकेट की वाापसी

मार्क वुड पिछले काफी समय से चोट से जूझ रहे थे. वो कोहनी की चोट से जूझ रहे थे. बेन डकेट भी करीब एक साल बाद इंग्‍लैंड के लिए टी20 मैच खेलेंगे. उन्‍होंने पिछला टी20 मैच दिसंबर 2023 में खेला था. वो  फिल साल्‍ट के साथ ओपनिंग करेंगे. यह पहली बार होगा, जब इंग्लैंड के टेस्ट सलामी बल्लेबाज छह साल के बाद टी20 में पारी की शुरुआत करेंगे. तीसरे नंबर पर कप्‍तान जॉस बटलर और चौथे नंबर पर उपकप्‍तान हैरी ब्रूक उतरेंगे. 

इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. पहला टी20 22 जनवरी को कोलकाता में तो दूसरा और तीसरा मैच 25 और 28 जनवरी को चेन्नई और राजकोट में खेला जाएगा. सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. जबकि टी20 सीरीज का आखिरी मैच 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा. इंग्लैंड और भारत दोनों के बीच अब तक 24 टी20 मैच खेले गए थे, जिसमें भारत ने 13 बार जीत हासिल की है, जबकि इंग्लैंड ने 11 बार जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें-

मोहम्‍मद शमी ने टीम इंडिया में वापसी के लिए छोड़ी बिरयानी, दिन में एक बार खाना खाया, बंगाल के कोच का खुलासा

IND vs ENG: गौतम गंभीर को लेकर इंग्‍लैंड के कोच ने क्‍या कह दिया? टी20 सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच पर दिया बड़ा बयान

करुण नायर ने 8 मैचों में 779 रन बनाने के बावजूद Champions Trophy के लिए टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर तोड़ी चुप्‍पी, कहा- जब मैं खेलने के लिए बाहर जाता हूं तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share