'एक सीरीज से फॉर्म का अंदाजा नहीं लगता है', शुभमन गिल ने टीम इंडिया पर सवाल उठाने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब

शुभमन गिल ने कहा कि आप एक खराब दिन और सीरीज से पूरी टीम को लेकर राय नहीं बना सकते हो. हर किसी के साथ ऐसा होता है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुभमन गिल

Highlights:

शुभमन गिल ने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है

गिल ने कहा कि एक दिन और एक सीरीज से आप किसी को लेकर राय नहीं बना सकते

भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. इस बीच टीम के ओपनर शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए जहां उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब दिए. गिल ने कहा कि आप एक सीरीज से पूरी टीम की फॉर्म का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया और रोहित शर्मा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. भारत को इस दौरान 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं उससे पहले घर पर टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज में मात मिली थी. 

एक सीरीज से पूरी टीम का फॉर्म नहीं बता सकता कोई

ऐसे में अब टीम इंडिया का पूरा फोकस चैंपियंस ट्रॉफी पर है क्योंकि 19 फरवरी से ये टूर्नामेंट शुरू होने वाला है. गिल ने नागपुर में पहले वनडे से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, एक सीरीज से आप पूरी टीम की फॉर्म का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने पहले शानदार प्रदर्शन किया है. हां मैं मानता हूं कि हमने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ज्यादा शानदार प्रदर्शन नहीं किया. लेकिन हमने अच्छी क्रिकेट खेली. 

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह का नाम चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में है लेकिन इससे ठीक पहले बुमराह फिटनेस के चलते इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में गिल ने सिडनी टेस्ट की भी बात की और कहा कि अगर बुमराह मैच के बीच में चोटिल नहीं होते तो हम मैच जीत सकते थे. 

गिल ने अंत में कहा कि, एक मैच और एक दिन सबकुछ नहीं बताता है. हम इससे पहले दो बार सीरीज जीत चुके हैं. ऐसे में हम वो भी मैच जीत जाते और सीरीज ड्रॉ हो सकती थी. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया. बता दें कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इस मैच का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. 

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला वनडे - 6 फरवरी (नागपुर)
दूसरा वनडे - 9 फरवरी (कटक)
तीसरा वनडे - 12 फरवरी (अहमदाबाद)
 

ये भी पढ़ें: 

'अरे कोच है वो', टीम इंडिया के सबसे अनुभवी सपोर्ट स्टाफ को नागपुर पुलिस ने टीम होटल में जाने से रोका, जानें क्या है पूरा मामला

आर अश्विन ने की इंग्लैंड की बेइज्जती, गौतम गंभीर से लगाई गुहार, कहा- प्लीज इंग्लैंड की तरह मत खेलना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share