संजू सैमसन ने जोफ्रा आर्चर का बनाया मजाक, टी20 में ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय बल्लेबाज

संजू सैमसन 5वें टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच की पहली गेंद पर छक्का ठोकने वाले भारत के तीसरे बैटर बन चुके हैं. सैमसन से पहले रोहित और जायसवाल ऐसा कर चुके हैं.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

इंग्लैंड के खिलाफ शॉट खेलते संजू सैमसन

Story Highlights:

संजू सैमसन आखिरी टी20 में फ्लॉप रहे

लेकिन सैमसन ने पहली गेंद पर छक्का ठोका

टीम इंडिया के स्टार ओपनर संजू सैमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े मैदान पर 5वें टी20 के पहले ही ओवर में अपने इरादे साफ कर दिए थे. इस बल्लेबाज ने मैच के पहले ओवर में ही जोफ्रा आर्चर को दो छक्के जड़ दिए. ऐसे में सैमसन टी20 मैच की पहली गेंद पर छक्के ठोकने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सैमसन लगातार छोटी गेंद पर आउट होते हैं. ऐसे में पिछले कुछ समय से उनपर छोटी गेंदों पर आउट होने को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. लेकिन आर्चर की पहली गेंद छोटी थी और इस बल्लेबाज ने छक्का ठोक आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. 

मैच की पहली गेंद पर ठोका छक्का

सैमसन ने इसके बाद फिर  5वीं गेंद पर छक्का ठोका. लेकिन इसके बाद वो आउट हो गए. सैमसन ने 7 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 288.57 की स्ट्राइक रेट से 16 रन बनाए. सैमसन जिस गेंद पर आउट हुए वो भी छक्के के लिए जा सकती थी लेकिन आर्चर ने उनका कैच पकड़ लिया.

बता दें कि आर्चर ने पूरी सीरीज में सैमसन को बाउंसर से तंग किया है. ऐसे में वानखेड़े मैदान पर भी वो यही करना चाहते थे. हालांकि शुरुआत में वो कामयाब नहीं हो पाए लेकिन अंत में मार्क वुड ने उनसे आर्चर का बदला ले लिया. रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में आदिल रशीद की गेंद पर टी20 मैच की पहली गेंद पर छक्का ठोका था. वहीं यशस्वी जायसवाल ने हरारे में साल 2024 में सिकंदर रजा की गेंद पर छक्का ठोका था. 

संजय मांजरेकर कर चुके हैं संजू सैमसन का बचाव

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा कि, जब आप टी20 टैलेंट की बात करते हैं तो आपको देखना होता है कि वो कब अच्छा खेल रहे हैं और क्या इम्पैक्ट कर रहे हैं. ऐसे में जब आप संजू सैमसन को देखते हैं तो जब वो अच्छा करते हैं तो शतक बनाते हैं और टीम को मैच जिताते हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी अगर फेल भी होते हैं तो इसमें कोई गलत बात नहीं है. एक टी20 क्रिकेटर का ऐसा ही होता है. आपको रिस्क लेना होता है और इसी से आप फॉर्म वापसी भी करते हो.

ये भी पढ़ें: 

KKR ने जिसे 3 करोड़ में किया शामिल उसने दोहरा शतक ठोक मचाया तूफान, 29 चौकों से विरोधी टीम को किया पस्त, टीम ने बना डाले 500 से ज्यादा रन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share