'मेरे लिए चैंपियन कोई नहीं बल्कि...', श्रेयस अय्यर का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दर्द आया बाहर, कहा - 'कोई सपोर्ट नहीं करता'

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज इसी माह 19 फरवरी से होना है और उससे पहले टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने दिल का दर्द बयां करते हुए बड़ा बयान दिया.

Profile

Shubham Pandey

टीम इंडिया के लिए अभ्यास के दौरान श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया के लिए अभ्यास के दौरान श्रेयस अय्यर

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से होगा आगाज

श्रेयस अय्यर ने खोला दिल का राज

श्रेयस अय्यर पांच महीने बाद खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज इसी माह 19 फरवरी से होना है और टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों के वनडे सीरीज में व्यस्त है. वनडे टीम इंडिया के साथ करीब पांच महीने बाद मैदान में वापस आने वाले श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दिल का दर्द बयां किया और उनका मानना है कि आपको कोई सपोर्ट नहीं करता और खुद पर विश्वास रखना चाहिए. 


श्रेयस अय्यर की वनडे क्रिकेट में वापसी 


टीम इंडिया के मध्यक्रम में नंबर-चार पर खेलने वाले श्रेयस अय्यर अगस्त माह के बाद वनडे क्रिकेट टीम इंडिया के लिए खेलने आए हैं. क्योंकि इस बीच भारतीय टीम टेस्ट और टी20 क्रिकेट में व्यस्त थी. अब श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में होने वाले वनडे मैच से पहले बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में कहा, 

मैं कभी सफतला के पीछे नहीं भागता और एक तरीके का रूटीन फॉलो करता हूं. अपनी तैयारी से ही सफतला की तरफ बढ़ता हूं. मेरे लिए चैंपियन कोई और नहीं बल्कि मैं खुद हूं. आपको खुद के अलावा और कोई भी सपोर्ट नहीं करेगा. इसलिए कभी नहीं रोना चाहिए. अगर आप किसी चीज के पीछे भागोगे तो उसे जरूर हासिल कर लोगे. लेकिन ये सफर एक दिन में पूरा नहीं होता. 


श्रेयस अय्यर ने आगे कहा,

हमेशा अपने कदम जमीन पर रखने चाहिए और सभी का सम्मान करना चाहिए. मैं कभी खुद को कम नहीं आंकता हूं. जब भी मुझे वास्तविक ख्याल आता है तो मैं खुद को नीचे पाता हूं और अपनी काबिलियत पर शक करने लगता हूं. इससे आप खुद को सीमित करने लगते हैं. आपने अपने जीवन में कई असफलताएं देखी होती हैं और लोग इसके बारे में बात भी करते हैं. आपकी स्किल तकनीक सभी चीज पर सवाल उठने लगते हैं. लेकिन अंत में खुद पर विश्वास ही आपके काम आता है. मैं वर्तमान में रहना पसंद करता हूं और वनडे सीरीज के साथ मैच दर मैच आगे बढ़ना चाहता हूं. 

 

वनडे सीरीज के बाद होगी चैंपियंस ट्रॉफी 


भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज छह फरवरी से नागपुर के मैदान में होगा. इस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज सफेद गेंद के खेल में अपनी फॉर्म वापस पाना चाहेंगे. इंग्लैंड के सामने तीन वनडे मैचों की सीरीज का समापन 12 फरवरी को होगा और उसके बाद 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का सामना बांग्लादेश से दुबई के मैदान में होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया के भविष्य में कौन होगा अगला रोहित शर्मा और विराट कोहली? भारत के पूर्व कोच ने इन दो खिलाड़ियों को बताया दावेदार

'पाकिस्तान से हारे तो टैक्सी ड्राइवर भी आपसे...' चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs PAK महामुकाबले पर रवि शास्त्री ने ये क्या कह दिया ?


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share