इंग्लैंड (England) क्रिकेट ने पाकिस्तान (Pakistan) पर टेस्ट मैच में धांसू जीत दर्ज की. टीम ने दूसरा टेस्ट 26 रन से जीत लिया और इसी के साथ टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. पाकिस्तान की टीम फिलहाल टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे है. टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने फील्डिंग में कमाल की प्लेसमेंट की जिससे पाकिस्तान के बल्लेबाजों को रन लेने में काफी ज्यादा दिक्कत हो रही थी. कप्तान बाबर आजम एक बार फिर फेल हो गए. पाकिस्तान की टीम का स्कोर एक समय 5 विकेट के नुकसान पर 290 पर था और ऐसा लग रहा था कि टीम ये मैच जीत जाएगी लेकिन पूरी टीम यहां ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. ऐसे में इस हार के साथ पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से भी बाहर हो चुकी है.
ADVERTISEMENT
हैरी ब्रूक
लेकिन इन सबके बीच बेन स्टोक्स ने अपनी ही टीम के एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो फिलहाल उन्हें विराट कोहली की याद दिला रहा है. स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान बेन स्टोक्स ने कहा कि, ब्रूक एक ऐसे खिलाडी हैं जिनकी तकनीक सभी फॉर्मेट में सूट करती है. हम हमेशा यह चाहते हैं कि विरोधी टीम पर वापस दबाव डाला जाए. उन्होंने इंग्लैंड के लिए एक और गेम जीत लिया है. बीते साल गर्मियों का सीजन उनके लिए बेहद शानदार रहा. जिसके बाद साल के अंत में ही उन्हें डेब्यू का मौका मिल गया. ऐसे में यहां आकर फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करना शानदार है.”
स्टोक्स ने कहा, वो उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में से एक हैं जिन्हे आप सभी फॉर्मेट में खिलाने के लिए देख सकते हैं. आप उन्हें हर जगह कामयाब होते हुए देख सकते हैं. विराट कोहली उन क्रिकेटर्स में से एक हैं जिनकी तकनीक बेहद सरल है और हर जगह काम करती है और कुछ ऐसी ही हैरी ब्रूक भी कर रहे हैं.
बेन स्टोक्स ने मैच जीतने के बाद कहा कि, 'जाहिर तौर पर दोनों मैच अलग-अलग परिस्थितियों में खेले गए लेकिन दोनों मैचों का हिस्सा बनना शानदार रहा. हमारी नजर मैच की पिच पर थी और धीमी गेंदबाजी के खिलाफ बल्लेबाजी करना मुश्किल था, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, पिच की दरारें खुल गई और हमारे तेज गेंदबाजों ने मैच में वापसी की.'