पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से क्या रमीज राजा की होगी छुट्टी? सामने आई बड़ी रिपोर्ट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन रमीज राजा की कुर्सी अब खतरे में नजर आ रही है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान की टीम जहां इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में व्यस्त हैं. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन रमीज राजा की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है. पीसीबी से अब उनकी छुट्टी जल्द ही हो सकती है और उनकी जगह नजम सेठी को अगला अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इस तरह भारत को वर्ल्ड कप 2023 के लिए चेतावनी देने वाले रमीज राजा के भविष्य पर जल्द फैसला सबके सामने आ सकता है.

 

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा है कि नजम सेठी लाहौर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मिलने गए थे और वहीं पर सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अगले अध्यक्ष पद के रूप में नेतृत्व करने का संकेत दिया गया है. मालूम हो कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से संबंधित अंतिम फैसला वहां का प्रधानमंत्री ही लेता है क्योंकि वह पीसीबी का संरक्षक होता है. 

 

2018 में सेठी ने दिया था इस्तीफ़ा 
नजम सेठी की बात करें तो साल 2018 में जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बने थे. उस समय नजम सेठी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. इस तरह साल 2017 में तीन साल के लिए नियुक्त किए जाने वाले सेठी बीच में इस्तीफ़ा देने के बाद काफी निराश भी थे. जबकि सेठी इससे पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए साल 2013 और 2014 में अध्यक्ष पद पर काम कर चुके हैं. 

 

भारत को रमीज राजा ने दी थी चेतावनी 

वहीं सेठी के बाद एहसान मनी ने इस पद को संभाला था और उनके जाने के बाद सितंबर 2021 में रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बने थे. जिसके बाद अब उनकी कुर्सी खतरे में जाती नजर आ रही है. रमीज राजा ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह के उस बयान पर तीखा प्रहार किया था. जिसमें जय शाह ने यह कहा था कि एशिया कप 2023 पाकिस्तान में खेला जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया अगले साल पाकिस्तान नहीं जाएगी और इस टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जा सकता है. लेकिन इसका पलटवार करते हुए रमीज राजा ने चेतावनी दे डाली थी कि अगर भारत एशिया कप 2023 खेलने पाकिस्तान नहीं आएगा तो फिर पाकिस्तान की टीम भी अगले साल भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का बॉयकाट कर सकती है. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share