Babar Azam, Inside Story : शान मसूद नहीं बल्कि सिर्फ ये दिग्गज बाबर आजम के लिए लड़ा, लेकिन सेलेक्टर्स ने एक नहीं सुनी, जानिए अंदर की पूरी बात

PAK vs ENG : पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाबर आजम को कैसे होना पड़ा बाहर, जानिए सेलेक्शन मीटिंग में सिर्फ एक कौन सा सदस्य बाबर के समर्थन में खड़ा हुआ.

Profile

SportsTak

बाबर आजम

Babar Azam

Highlights:

Babar Azam, Inside Story :  बाबर आजम कैसे निकाले गए टीम से बाहर

Babar Azam, Inside Story :  बाबर आजम को कितने मिले वोट

Babar Azam, Inside Story :  मुल्तान के मैदान में इंग्लैंड के सामने पहले टेस्ट मैच में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कड़ा कदम उठाया. पाकिस्तान ने अब दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच की टीम का ऐलान किया और इसमें जैसे ही बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को बाहर किया. उसके बाद से सोशल मीडिया में हलचल का दौर शुरू हो गया है. अब बाबर आजम को पाकिस्तान टीम से कैसे बाहर होना पड़ा, इसके अंदर की बात भी मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने आ गई है. 


पाकिस्तान की कमेटी में कितने लोग शामिल ?


दरअसल, पाकिस्तान टीम ने हाल ही में अपनी चयनसमिति में बदलाव करते हुए अनुभवी अंपायर और पूर्व खिलाड़ी अलीम डार को शामिल किया था. जिससे पाकिस्तान की सेलेक्शन कमेटी में आकिब जावेद, असद शफीक,अजहर अली, अलीम डार और एनालिस्ट हसन चीमा जैसे धुरंधर शामिल थे. इसके अलावा दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम चुनते हुए मीटिंग में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद और जेसन गिलेस्पी भी शामिल थे. 

बाबर का मीटिंग में किसने किया बचाव 


अब पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज की रिपोर्ट्स में निकलकर सामने आया की मीटिंग के दौरान जब बाबर आजम को बाहर किए जाने की बात चल रही थी. उस दौरान पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद शांत बैठे रहे और वह कुछ बोले नहीं. जबकि बाकी सभी सदस्य बाबर को टीम से बाहर करना चाहते थे. लेकिन पाकिस्तान के रेड बॉल क्रिकेट के कोच जेसन गिलेस्पी मीटिंग में बाबर आजम के समर्थन में नजर आए और उन्होंने अपनी बात रखी. लेकिन बाबर को बाहर करने के वोट अधिक थे तो गिलेस्पी चाहकर भी बाबर को टीम में नहीं रख सके. 


2 साल से फ्लॉप चल रहे थे बाबर आजम 


वहीं बाबर आजम की बात करें तो पिछले दो साल से टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले की खामोशी जारी है. बाबर आजम ने पिछली बार साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोका था. इसके बाद से लेकर अभी तक बाबर नौ टेस्ट मैच चुके  हैं लेकिन उनके बल्ले से एक फिफ्टी तक नहीं आई है. यही कारण है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम की जगह अन्य विकल्प को आजमाकर देखना चाहता है. बाबर आजम अभी तक पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट मैचों में 43.92 की औसत से 3997 रन बना चुके हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share