आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. जिससे रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया तीसरी बार वर्ल्ड कप ट्राफी नहीं जीत सकी. इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी शायद कभी भी वर्ल्ड कप की ट्राफी नहीं हासिल कर सकेंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी तरफ छठी बार वर्ल्ड कप ट्राफी पर कब्जा जमाया. ऐसे में जानते हैं, ऑस्ट्रेलिया के उन तीन धुरंधर के नाम, जो दुनिया में सबसे अधिक बार वर्ल्ड कप जीत चुके हैं.
ADVERTISEMENT
रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग दुनिया में सबसे अधिक तीन बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया को जिताने वाले खिलाड़ी हैं. पोंटिंग ने साल 1999 में बतौर खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीता. जबकि उसके बाद साल 2003 और साल 2007 वर्ल्ड कप पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को जिताया.
ग्लेन मैक्ग्रा
रिकी पोंटिंग के साथ खेलते हुए ग्लेन मैक्ग्रा भी दूनिया में सबसे अधिक तीन बार वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी हैं. मैक्ग्रा ने साल 1999,2003 और साल 2007 में वर्ल्ड कप जीता. जबकि वर्ल्ड कप के 39 मुकाबलों में मैक्ग्रा सबसे अधिक 71 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज भी हैं. वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट मैक्ग्रा के ही नाम दर्ज हैं.
एडम गिलक्रिस्ट
पोंटिंग और मैक्ग्रा की ही टीम के तूफानी ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भी साल 1999, 2003 और 2007 में तीन बार ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप जीते. इसके साथ ही गिलक्रिस्ट ने वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 149 रनों की दमदार पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT