क्रिकेट की ओलिंपिक खेलों में वापसी होने जा रही है.128 साल बाद ओलिंपिक्स में क्रिकेट नज़र आएगा. आखिरी बार 1990 पेरिस ओलिंपिक्स में यह खेल शामिल रहा था. 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होने वाले खेलों में क्रिकेट को जगह मिल सकती है. इस सप्ताह LA28 की मीटिंग में इस बात पर मुहर लग गई. LA28 ने 9 अक्टूबर को मीडिया रिलीज के जरिए इसकी जानकारी दी. इसमें कहा गया है कि क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल करने के लिए सिफारिश कर दी गई है. आईसीसी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी. उसने कहा, 'आईसीसी लॉस एंजिल्स 2028 ओलिंपिक के आयोजकों के फैसले से खुश है. दो साल की प्रक्रिया के बाद क्रिकेट को लिस्ट में जगह मिली है. अब आईओसी की सहमति चाहिए होगी.'
ADVERTISEMENT
लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट के शामिल होने पर आखिरी मुहर इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी लगाएगी. इसका इंतजार जल्द ही खत्म हो सकती है. क्रिकेट को ओलिंपिक्स में शामिल करने पर आधिकारिक ऐलान इस सप्ताह मुंबई में 15 और 16 अक्टूबर को आईओसी के सेशन में होने की संभावना है. आईओसी ने फरवरी 2023 में 28 खेलों की लिस्ट जारी की थी और इसमें क्रिकेट शामिल नहीं था. लेकिन जुलाई में क्रिकेट के ओलिंपिक में शामिल किए जाने की संभावनाओं को बल मिला था. तब आईओसी ने नौ खेलों की रिव्यू लिस्ट में इसे जगह दी थी. क्रिकेट के साथ ही बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लेक्रॉस, ब्रेक डांसिंग, कराटे, किक बॉक्सिंग, स्क्वॉश और मोटरस्पोर्ट भी ओलिंपिक में शामिल होने के लिए दावेदारी कर रहे हैं.
ओलिंपिक में कैसा रहेगा क्रिकेट का फॉर्मेट
आईसीसी ने जब क्रिकेट के लिए LA28 के सामने प्रजेंटेशन दी थी उसमें कहा गया था कि पुरुष और महिलाओं की छह टीमों का टी20 इवेंट कराया जा सकता है. ओलिंपिक में एक तयशुदा तारीख तक आईसीसी रैंकिंग में टॉप छह पर रहने वाली टीमों को ओलिंपिक में खेलने के लिए जगह मिलेगी. LA28 और आईओसी ने कहा था कि ओलिंपिक में वही फॉर्मेट शामिल किया जा सकता है जिसमें वर्ल्ड चैंपियनशिप होती है, समय कम लगे और दर्शकों की रुचि हो. इन शर्तों की वजह से टी10 और 50 ओवर फॉर्मेट हट गए और टी20 का रास्ता साफ हो गया.
आखिरी बार ओलिंपिक में कब हुआ क्रिकेट
अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि आईसीसी ने टूर्नामेंट ढांचा तय किया है या नहीं. क्रिकेट दुनिया के कई देशों में खेला जाता है. पिछले कुछ सालों में इसकी फॉलोइंग में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. टी20 लीग्स और टी10 फॉर्मेट के चलते यूरोप के देशों में भी यह खेल लोकप्रिय हो रहा है. अमेरिका में भी इस साल एक टी20 लीग हुई है जिसमें कई मशहूर क्रिकेटर खेले हैं. 1900 ओलिंपिक्स में जब क्रिकेट शामिल था तब केवल एक मैच हुआ था. उस समय ब्रिटेन और फ्रांस भिड़े थे. ब्रिटेन ने मैच जीतकर गोल्ड हासिल किया था. वह मैच दो दिन तक चला था और फर्स्ट क्लास मैच की तरह उसमें चार पारियां थी.
कॉमनवेल्थ-एशियन गेम्स में है क्रिकेट
ओलिंपिक से पहले कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में क्रिकेट का दाखिल हो चुका है. कॉमनवेल्थ गेम्स के पिछले एडिशन में टी20 फॉर्मेट में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था. वहीं एशियन गेम्स में भी टी20 फॉर्मेट को जगह मिली है. हाल ही में हांगझू में हुए खेलों में महिला और पुरुष दोनों वर्गों में क्रिकेट खेला गया था.
ये भी पढ़ें
ENG vs BAN: जॉस बटलर धर्मशाला की आउटफील्ड से नाराज, इंग्लिश खिलाड़ियों की सताई चिंता, बोले- यह तो खराब है
केएल राहुल ने निशाना बनाए जाने पर बयां किया दिल का दर्द, बोले- मुझे काफी दर्द पहुंचा, मेरा प्रदर्शन खराब नहीं था
वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास को विवादित बयानों के चलते भारत से निकाला गया? सामने आया यह सच