डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप (World Cup) के अहम मैच में कमाल कर दिया. उन्होंने बाबर आजम (Babar azam) के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई. वॉर्नर ने 85 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने नवाज के ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया. जैसे ही उन्होंने अपना शतक पूरा किया, दूसरे छोर पर पहुंचकर बाबर आजम के सामने पुष्पा अंदाज में जश्न मनाया.
ADVERTISEMENT
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
वॉर्नर के शतक के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वॉर्नर सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन के बहुत बड़े फैन हैं. वो अक्सर हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों के गानों पर रील बनाते हैं. वो कई दफा मैदान पर अपना पुष्पा अंदाज दिखा चुके हैं.
गेंदबाजों को नहीं छोड़ा
वॉर्नर की पारी की बात करें तो ये उनके वनडे करियर का 21वां शतक है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 4 वनडे मैचों में ये उनका चौथा शतक है. वॉर्नर ने 10 रन पर मिले जीवनदान का बखूबी फायदा उठाया. दरअसल जब वो 10 रन पर थे तो शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर उसामा मीर ने उनका कैच छोड़ दिया. मीर ने तो उनका कैच छोड़ दिया, मगर वॉर्नर ने फिर पाकिस्तानी गेंदबाजों को नहीं छोड़ा.
गिलक्रिस्ट का तोड़ा रिकॉर्ड
वॉर्नर ने इस दौरान एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया है. वो रिकी पॉन्टिंग के बाद वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. गिलक्रिस्ट के नाम 1085 रन थे. वहीं रिकी पॉन्टिंग के नाम 1743 रन हैं.
ये भी पढ़ें:-
बेस्ट फील्डर की जंग में कोच ने जीता टीम इंडिया का दिल, बेहद अलग अंदाज में इस खिलाड़ी को दिया मेडल, VIDEO
IND vs BAN: जिसके पास अंत में सबसे ज्यादा फील्डिंग मेडल होंगे उसे एक खास चीज दी जाएगी, रोहित शर्मा ने किया ऐलान
IND vs BAN: हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान का बचकाना बयान, कहा-भारत ने दिखा दिया कि वो हमसे बेहतर क्रिकेट खेल सकता है