हार्दिक पंड्या पर डराने वाली खबर! लिगामेंट फटा, World Cup से बाहर होने का ख़तरा, बस इस तरह ही खेल पाएंगे!

हार्दिक पंड्या की चोट को लेकर डराने वाली खबर आ रही है. पंड्या का लिगामेंट फट गया है. उनके वर्ल्‍ड कप 2023 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है 

Profile

किरण सिंह

हार्दिक पंड्या चोटिल

हार्दिक पंड्या चोटिल

Highlights:

चोटिल हैं हार्दिक पंड्या

लिगामेंट फटने की खबर

वर्ल्‍ड कप से बाहर होने का खतरा

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की चोट को लेकर डराने वाली खबर आ रही है. बांग्‍लादेश के खिलाफ मुकाबले में लगी चोट के बाद टीम से बाहर हुए पंड्या का लिगामेंट फट गया है. उनके वर्ल्‍ड कप (World Cup 2023) से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. पहले ऐसी खबर थी कि उनके टखने में चोट लगी है, मगर टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार उनके टखने में ग्रेड एक लिगामेंट फट गया है. इसी वजह से उनके ज्‍यादा मैचों से भी बाहर रहने आशंका है. एक सोर्स के अनुसार नितिन पटेल की मेडिकल टीम एनसीए में उनकी जांच कर रही है. चोट को जितना मामूली समझा जा रहा था, उससे ज्‍यादा गंभीर नजर आ रही है.

 

सोर्स के अनुसार उनके लिगामेंट में चोट आई है, जिसे ठीक होने में कम से कम 2 सप्‍ताह का समय लगता है. एनसीए भी चोट ठीक होने से पहले उन्‍हें रिलीज नहीं करने वाला है. टीम पंड्या का रिप्‍लेसमेंट नहीं चाहती. मैनेजमेंट उनकी वापसी के लिए इंतजार करने को तैयार है. हार्दिक टूर्नामेंट में आगे खेल पाएंगे या नहीं, इस पर फैसला अगले सप्‍ताह लिया जाएगा. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

इंजेक्‍शन लेकर भी खेल सकते हैं पंड्या


सोर्स के अनुसार सावधानी से उनकी वापसी की प्‍लानिंग बनानी होगी. रिपोर्ट के अनुसार उनकी रिकवरी में समय लगता है. पंड्या के वर्ल्‍ड कप से बाहर होने का भी खतरा मंडरा रहा है. हालांकि जरूरत पड़ने पर वो इंजेक्‍शन लेकर भी खेल सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार सोर्स का कहना है कि जरूरत पड़ी तो पंड्या इंजेक्‍शन लेकर टूर्नामेंट के आखिर में खेलने के लिए तैयार होंगे. टीम इंडिया की अगली टक्‍कर 29 अक्‍टूबर को इंग्‍लैंड से होगी. इस मुकाबले के लिए टीम लखनऊ भी पहुंच गई है.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: लगातार 5 मैच जीतने के बाद लखनऊ पहुंची टीम इंडिया पर फूलों की बारिश, प्‍लेयर्स का हुआ ग्रैंड वेलकम, Video

World Cup 2023: भारतीय प्‍लेयर्स का रैंप वॉक, लगातार 5 जीत के बाद बिखेरा 'फैशन का जलवा',Video

नीरज चोपड़ा के दोस्‍त ने तोड़ा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, भारत को जैवलिन में दिलाया गोल्‍ड, पैर कटने के बाद 53 दिन हॉस्पिटल में लड़ी थी लड़ाई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share