आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा की टीम इंडीया का विजयी अभियान जारी है और लीग स्टेज के सभी 9 में से 9 मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल कर डाली. इसके बाद अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला सेमीफाइनल में 15 नवंबर को न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) से होना है. जिससे पहले टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान को लेकर जब गौतम गंभीर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने गुस्से में करारा जवाब दे डाला.
ADVERTISEMENT
रोहित के बाद कप्तानी वाले सवाल पर गंभीर ने क्या कहा ?
दरअसल, 36 साल के हो चुके रोहित शर्मा शायद अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. क्योंकि अगेल वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 40 हो चुकी होगी. यही कारण है कि रोहित जहां टीम इंडिया को वह वर्ल्ड कप जिताना चाहते हैं. वहीं रोहित के बाद भविष्य में टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा. इसको लेकर भी चर्चाओं का दौरा जारी है. जिस पर गौतम गंभीर से स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में जब पूछा गया कि रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर में कौन कप्तान बनेगा. इस पर गंभीर ने कहा कि भारत में यही एक सबसे बड़ी समस्या है. जब एक खिलाड़ी बतौर कप्तान इतना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. तब भी हम अन्य युवा खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं. अब इस तरह के सवाल नहीं उठाने चाहिए. अभी से आपको ये क्यों तय करना है कि भारत के भविष्य में कौन अगला कप्तान होगा ?
गंभीर ने आगे कहा कि हम सभी श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बारे में बात करते हैं. लेकिन क्या आप सभी जानते हैं कि उनके उपर कितना दबाव आ जाएगा. यदि आप उन्हें तैयार करते है और अगले 6 से 12 महीने तक प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तब क्या आप किसी और के बारे में सोचेंगे.
गंभीर ने अंत में कहा कि जैसे ही कोई खिलाड़ी दो से तीन शतक बनाता है तो उसके भविष्य में भारत के कप्तान बनने की चर्चा करने लगते हैं. अगर उसके 10 मैच खराब होते हैं और कोई अन्य खिलाड़ी बढ़िया करता है तो उसे कप्तान बनाने लगते हैं. मैं फैंस से बाद यही कहना चाहूंगा कि ज्यादा बातें न करें और खिलाड़ियों को अपने गेम को एंजॉय करने दे. अब चयनकर्ता ही भारत के भविष्य के लिए सही फैसला करेंगे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT