ODI World Cup: 'हैदराबाद और अहमदाबाद में मुसलमानों से हमें ज्यादा सपोर्ट मिलेगा', पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़बोलापन

भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर से पहले ही पीसीबी और पूर्व क्रिकेटरों ने माहौल बनाना शुरू कर दिया है. इसी बीच पूर्व स्पिनर ने भारतीय मुसलमानों पर टिप्पणी की है.

Profile

SportsTak

भारत ने जोरदार तरीके से किया पाकिस्तान का स्वागत

भारत ने जोरदार तरीके से किया पाकिस्तान का स्वागत

Highlights:

पाकिस्तान का भारत ने जोरदार तरीके से स्वागत किया हैभारत और पाकिस्तान की टक्कर 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगीपाकिस्तानी क्रिकेटर ने अब भारतीय मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने आगामी वनडे विश्व कप के लिए भारत में टीम के गर्मजोशी से स्वागत पर विवादित बयान दिया है. मुश्ताक के अनुसार, पाकिस्तान टीम का उनके आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ क्योंकि अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे शहरों में मुस्लिम आबादी अधिक है.

 

पीसीबी चीफ के बाद अब क्रिकेटर के बिगड़े बोल

 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंची. भारतीय प्रशंसकों के जरिए उनका गर्मजोशी से स्वागत करने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और कीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सहित कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से गर्मजोशी से स्वागत के लिए भारतीय समर्थकों को धन्यवाद दिया है.

 

 

 

हालांकि, पाकिस्तान में एक स्थानीय मीडिया चैनल से बात करते हुए, मुश्ताक ने भारत में पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ की गई गर्मजोशी पर अजीब टिप्पणी की. पाकिस्तान की तरफ से मुश्ताक अहमद ने जो बयान दिया है, उससे भारतीय फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि, हैदराबाद और अहमदाबाद दो ऐसे शहर हैं, जहां पर मुसलमानों की आबादी काफी ज्यादा है. इसी वजह से एयरपोर्ट से लेकर होटल तक पाकिस्तान टीम को इतना ज्यादा सपोर्ट मिला.

 

बता दें कि, गुरुवार को भारत पहुंचने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वार्म अप मुकाबला खेल रही है. टीम विश्व कप से पहले दो अभ्यास मैच खेलेगी जिसमें पहला 29 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ और दूसरा 3 अक्टूबर को उसी स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. वहीं बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ मैच के साथ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी.

 

विश्व कप के लिए टीम के भारत रवाना होने से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने अपनी टीम के अच्छे प्रदर्शन पर भरोसा जताया था. उन्होंने जोर देकर कहा था कि उन्होंने अपना रिसर्च किया है और पता चला है कि भारत में स्थितियां अन्य एशियाई देशों के समान होंगी. ऐसे में कप्तान के रूप में भारत का सफर करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है, मुझे उम्मीद है कि हम इस बार ट्रॉफी के साथ वापस आएंगे.

 

ये भी पढ़ें:

Asian Games 2023: टीम इवेंट के बाद ऐश्वर्या प्रताप 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में भी छाए, अब सिल्वर पर लगाया निशाना

RCB ने आईपीएल जीतने को उठाया बड़ा कदम, इंग्लैंड की कायापलट करने वाले को किया शामिल, जानिए कौन है यह दिग्गज

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share