IND vs NZ: ड्रेसिंग रूम या फिर स्क्रीन नहीं बल्कि आसमान से गिरा बेस्ट फील्डर का मेडल, बना इस खिलाड़ी के गले का हार, VIDEO

टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने एक बार बेस्ट फील्डर का मेडल अलग अंदाज में दिया है. और इस बार ये मेडल श्रेयस अय्यर को मिला है. अय्यर के मेडल के लिए हर खिलाड़ी मैदान पर पहुंच चुका था.

Profile

Neeraj Singh

अय्यर ने जीता बेस्ट फील्डर मेडल

अय्यर ने जीता बेस्ट फील्डर मेडल

Highlights:

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की फील्डिंग बेहद खराब रहीलेकिन इसके बावजूद अय्यर को बेस्ट फील्डर का मेडल मिलाअय्यर को बेहद अलग अंदाज में ये मेडल मिला

भारत ने न्यूजीलैंड को 20 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप में धूल चटा दी है. अब तक टीम इंडिया न्यूजीलैंड को साल 2003 के बाद वर्ल्ड कप में मात नहीं दे पाई थी. लेकिन मोहम्मद शमी और विराट कोहली के कमाल से भारत ने नया इतिहास बना दिया. न्यूजीलैंड को चारों खाने चित करने में टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा लेकिन फील्डिंग में टीम के खिलाड़ी फ्लॉप रहे. हालांकि एक खिलाड़ी ऐसा था जिसने धांसू कैच लेकर बेस्ट फील्डर मेडल के लिए अपना नाम दर्ज करवा दिया. हम श्रेयस अय्यर की बात कर रहे हैं.

 

 

 

टीम इंडिया को पहली सफलता सिराज ने दिलाई और इसमें श्रेयस अय्यर का अहम योगदान रहा. अय्यर ने न्यूजीलैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का स्क्वैर लेग में जैसे ही धांसू कैच लपका, उसके बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ बड़ा इशारा करते हुए फील्डिंग कोच टी. दिलीप से बड़ी मांग रख डाली.

 

दरअसल, न्यूजीलैंड को पहला झटका पारी के चौथे ओवर में लगा जब सिराज गेंदबाजी करने आए. सिराज की पैड लाइन पर आने वाली तीसरी गेंद पर डेवोन कॉनवे ने स्क्वैर लेग की तरफ बेहतरीन शॉट मारा. इस पर श्रेयस अय्यर ने हवा में छलांग लगाते हुए धांसू कैच लपक लिया. जिससे न्यूजीलैंड का पहला विकेट 9 रन के स्कोर पर गिरा. जबकि डेवोन बिना खाता खोले पवेलियन चले गए.

 

अय्यर की मांग हुई पूरी

 

टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने श्रेयस अय्यर की मांग पूरी कर दी है और उन्हें बेस्ट फील्डर का मेडल दे दिया है. दिलीप हर मैच के बाद कुछ अलग तरीके से खिलाड़ियों को मेडल देते हैं. इस बार दिलीप ने न तो ड्रेसिंग रूम के भीतर इसका ऐलान किया और न ही किसी स्क्रीन पर बेस्ट फील्डर का नाम बताया. पहले उन्होंने स्पीच दी और खिलाड़ियों की तारीफ की. इसमें उन्होंने सिराज, विराट और अय्यर की फील्डिंग की तारीफ की. इसके बाद वो सभी खिलाड़ियों को मैदान के बाहर लेकर गए और फिर उन्होंने स्पाइडर कैम की मदद से अय्यर के गले में बेस्ट फील्डर का मेडल डाल दिया. भारतीय टीम के इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं और खिलाड़ी भी मैच के बाद इस तरह के इवेंट से बेहद ज्यादा खुश होते हैं. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

'घटिया है धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड, कैच छूट जाए तो परेशान मत होना', रोहित शर्मा ने LIVE मैच में किससे कही ये बात

IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने प्लेइंग XI में न खिलाए जाने पर दिया बड़ा बयान, कहा-ये सभी टीम के साथी हैं लेकिन...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share