IND vs PAK: 14 अक्टूबर को हैं बारिश के आसार, अहमदाबाद में खराब हो सकता है मौसम, जानें पूरी वेदर रिपोर्ट

मौसम विभाग ने कहा है कि, भारत और पाकिस्तान मुकाबले के दिन कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है और आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.हालांकि फैंस खुले मौसम के इंतजार में हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

अहमदाबाद में भारत- पाक की टक्कर

अहमदाबाद में भारत- पाक की टक्कर

Story Highlights:

14 अक्टूबर को है महामुकाबले की शुरुआतभारत- पाकिस्तान मैच पर है बारिश का सायामौसम विभाग ने जताई है बारिश की संभावना

वर्ल्ड कप 2023 में फैंस को जिस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार था, कुछ घंटो के भीतर वो दिन आ जाएगा. जी हां हम भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले की बात कर रहे हैं जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 14 अक्टूबर को भिड़ंत होनी है. रोहित शर्मा की सेना और बाबर एंड कंपनी अहमदाबाद पहुंच कर जमकर अभ्यास कर रही है. लेकिन इन सबके बीच बारिश मैच का विलेन बन सकती है. एशिया कप 2023 में हम देख चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान मुकाबले में बारिश आ गई थी. ऐसे में 14 अक्टूबर को मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश का अनुमान है.

 

मौसम होगा खराब

 

अहमदाबाद के मौसम विभाग ने कहा है कि, शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. इससे पहले मैच पर बिल्कुल बारिश का साया नहीं आया था.लेकिन अचानक मौसम के करवट लेने से सबकुछ बदल गया. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि, अहमदाबाद के कुछ बाहरी इलाकों में अगले 5 दिन तक बारिश के आसार हैं.

 

इस दौरान इन इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि आसमान में लगातार बादल छाए रहेंगे. अगले दिन भले ही बारिश रुक जाए लेकिन कुछ इलाकों में फिर भी मौसम खराब रहेगा.

 

बता दें कि भारत और पाकिस्तान अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत कर चुके हैं. दोनों टीमों को अपने दोनों ओपनिंग मुकाबले में जीत मिल चुकी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में मात दी थी और फिर टीम ने अफगानिस्तान को हराया. वहीं पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को पहले 81 रन से हराया और फिर श्रीलंका के खिलाफ 345 रन का ऐतिहासिक रन चेज किया. रोहित शर्मा एंड कंपनी का वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 100 प्रतिशत का जीत रिकॉऱ् है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 7 जीन हासिल की है और टीम को इस मुकाबले में भी फेवरेट बताया जा रहा है.

 

बता दें पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता फिलहाल उनके टॉप क्लास तेज गेंदबाज हैं. शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. शुरुआती झटके देने के मामले में दोनों फेल रहे हैं. वहीं भारतीय टीम की तरफ से भी मोहम्मद सिराज कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि भारतीय टीम का हर बल्लेबाज फॉर्म में आ चुका है. लेकिन बाबर आजम अब तक दोनों मुकाबलों में पूरी तरह फेल रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 : विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के इस धुरंधर को क्यों पहनाया मेडल? Video से जानें मामला

IND vs PAK : अहमदाबाद जाते ही टीम इंडिया के साथ होटल क्यों नहीं गए राहुल द्रविड़, भारत-पाक मैच को लेकर उठाया ये बड़ा कदम

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share