टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ टक्कर लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. लेकिन इस मैच में शुभमन गिल एक बार फिर प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. डेंगू के चलते अस्पताल में भर्ती रहने वाले गिल भले ही डिस्चार्ज हो चुके हैं लेकिन उनकी रिकवरी में अभी काफी समय लग सकता है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर शानदार फॉर्म में है. पहले गेंदबाजों और फिर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने खुद को साबित किया था लेकिन टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल रहा था. विराट कोहली ने 85 और केएल राहुल ने नाबाद 97 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी.
ADVERTISEMENT
भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला होने जा रहा है. ये वही मैदान है जिसपर आखिरी मुकाबले में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका ने मिलकर 700 से ज्यादा का स्कोर बनाया था. अफगानिस्तान की बात करें तो टीम बांग्लादेश को मात देकर आई है. रहमनुल्लाह गुरबाज पिछले मैच में फेल रहे थे. ऐसे में सारी जिम्मेदारी राशिद खान पर आ सकती है.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
कब और कहां देखें मैच?
भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी जबकि 1:30 बजे दोनों टीमों के बीच टॉस हो जाएगा. अगर आप मैच को टीवी और मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का इस्तेमाल करना होगा.
वहीं अगर आपको दोनों टीमों के बीच मुफ्त में मोबाइल फोन पर लाइव स्ट्रीम देखना है तो आप हॉटस्टार का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और यहां जाकर आप मुफ्त में लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. लेकिन अगर आप टीवी और टैबलेट पर हॉटस्टार का इस्तेमाल करते हैं और मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा. भारत और अफगानिस्तान की टीमें वनडे में चौथी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले तीन मैचों में दो भारत के नाम हुए हैं. एक मुकाबला टाई रहा है. भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला वनडे मैच 2014 में मीरपुर में खेला गया था. संयोग से पिछली बार विश्व कप में ही दोनों के बीच मुकाबला हुआ था.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT