Ind vs AUS, World Cup: भारत के सामने घुटनों पर आया ऑस्‍ट्रेलिया, 199 रन पर कमिंस के धुरंधर ढेर

भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्‍ट्रेलिया बल्‍लेबाजों की एक ना चलने दी और पूरी ऑस्‍ट्रेलियाई पारी को ही रोहित शर्मा के गेंदबाजों ने 199 रन पर ऑलआउट कर दिया

Profile

SportsTak

 भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया

भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया 199 रन पर ऑलआउट

जडेजा ने लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट

भारतीय गेंदबाजों के सामने वर्ल्‍ड कप के 5वें मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस के धुरंधरों ने घुटने टेक दिए. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी भारतीय अटैक का सामना नहीं कर पाई और 49.3 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट हो गई.  ऑस्‍ट्रेलिया का मजबूत बैटिंग लाइन अप भारत के अटैक के सामने टिक नहीं पाया. रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह के सामने ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों की एक ना चली. टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पैट कमिंस की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. महज 5 रन पर ही ऑस्‍ट्रेलिया ने मिचेल मार्श के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया. 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें 

 

बुमराह ने कोहली के हाथों मार्श को 0 पर कैच आउट करवाया. इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्‍टीव स्मिथ ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. हालांकि दोनों फिफ्टी से चूक गए. वॉर्नर 41 और स्मिथ 46 रन बना पाए. 110 रन पर ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने 3 विकेट गंवा दिए थे, मगर इसके बाद तो ऑस्‍ट्रेलिया की पारी और बुरी तरह से लड़खड़ा गई और बाकी के बचे हुए 7 विकेट 89 रन के अंदर गिर गए. मार्नस लाबुशेन, एलेक्‍स कैरी, ग्‍लेन मैक्‍सवेल जैसे बल्‍लेबाजों का भी बल्‍ला भारतीय अटैक के सामने शांत ही रहा. 

 

 

 

जडेजा ने लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट

 

कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, एडम जम्‍पा, मिचेल स्‍टार्क और जॉश हेलजवुड ने कुछ रन जोड़कर ऑस्‍ट्रेलिया को 200 रन तक पहुंचाने की कोशिश की थी, मगर मोहम्‍मद सिराज के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर स्‍टार्क ने अय्यर को कैच थमा दिया और इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया की पूरी पारी भी 199 रन सिमट गई. जडेजा ने 28 रन पर सबसे ज्‍यादा 3 विकेट लिए. उनके अलावा बुमराह और कुलदीप यादव को 2-2 सफलता मिली. सिराज, हार्दिक‍ पंड्या और आर अश्विन को एक- एक सफलता मिली. 

 

 

ये भी पढ़ें:

ODI WC, IND vs AUS: हिटमैन का चला बल्ला तो टूट जाएंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का हल्ला बोल

World Cup 2023: कप्‍तान विलियमसन दूसरे मैच से भी बाहर, नेदरलैंड्स के खिलाफ मैच से पहले न्‍यूजीलैंड के लिए आई बुरी खबर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share