IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला गिरफ्तार, जानें कौन है ये शख्स?

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) वाले मैच से पहले बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

रोहित शर्मा, अहमदाबाद का मैदान और बाबर आजम

रोहित शर्मा, अहमदाबाद का मैदान और बाबर आजम

Story Highlights:

भारत-पाकिस्तान मैच में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला गिरफ्तार14 अक्टूबर को नरेंद्रमोदी स्टेडियम में होगा भारत-पाकिस्तान मैच

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में महामुकबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच को लेकर जहां अहमदाबाद की पुलिस पूर जोर तैयारी में जुटी हुई है. इसी बीच अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच यूनिट ने उस हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तार कर लिया है. जो लगातार बीसीसीआई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बम ब्लास्ट की धमकी के ईमेल भेज रहा था.


दरअसल, भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गुजरात के राजकोट से एक हिस्ट्रीशीतर को गिरफ्तार किया है. इस शख्स का नाम करण मावी है, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के धार जिले का रहने वाला है.  मावी लगातार बीसीसीआई को हमले के ईमेल हिंदी भाषा में लिखकर धमकी के तौरपर भेज रहा था. ईमेल में लिखा था कि 14 अक्टूबर को मोटेरा इलाके में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बम ब्लास्ट होगा और 'हर कोई कांप उठेगा'.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें


अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच के मुताबिक़ मावी पर आईपीसी की धारा 505 (1) बी और 506 (2) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. मावी इससे पहले भी मध्य प्रदेश में बालात्कार और मानव तस्करी जैसे मामले में दोषी पाया जा चुका है. इतना ही नहीं इससे पहले खालिस्तानी संगठन ने भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बड़ी धमकी दे डाली थी. जिसके चलते भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में होने वाले मैच को लेकर सुरक्षा काफी सख्त कर दी गई है. 

 

अहमदाबाद पहुंच चुकी है पाकिस्तान टीम 

 

पाकिस्तान की बात करें तो जहां इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ भी भारत आ रहे हैं. वहीं तमाम हस्तियां भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहने वाली हैं. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के अपने दोनों मैच हैदराबाद में नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ खेलने के बाद अहमदाबाद पहुंच चुकी है. वहीं टीम इंडिया दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के बाद अहमदाबाद के लिए रवाना होगी. 
 

(इनपुट -पीटीआई)

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share