पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar azam) को विराट कोहली (Virat kohli) से जर्सी लेने पर डांट पड़ गई. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई. भारत ने वर्ल्ड कप के हाईवोल्टेज मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत ने 8वीं बार पाकिस्तान पर जीत हासिल की. भारत के हाथों हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी टीम इंडिया के प्लेयर्स से मिले. बाबर आजम ने ग्राउंड पर कोहली से मुलाकात की. इस दौरान कोहली ने उन्हें अपनी जर्सी गिफ्ट की.
ADVERTISEMENT
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
कोहली और बाबर की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस दोनों की मुलाकात की काफी तारीफ कर रहे हैं, मगर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (wasim akram) को मैदान पर बाबर का कोहली से जर्सी लेना रास नहीं आया. उन्होंने अपनी नाराजगी जताई. अकरम का कहना है कि बाबर को मैदान पर कोहली से नहीं मिलना चाहिए था. सबके सामने कोहली से मिलने का ये सही वक्त नहीं था.
ट्रोल होने लगे अकरम
अकरम का कहना है कि बाबर को अकेले में कोहली से जर्सी लेनी चाहिए. अकरम अपने इस बयान पर काफी ट्रोल भी हो रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी.
भारत की आसान जीत
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 50 रन बाबर आजम ने बनाए. 192 रन का टारगेट भारत ने 30.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन और श्रेयस अय्यर ने नॉट आउट 53 रन बनाए. हालांकि कोहली का बल्ला नहीं चल पाया. कोहली महज 16 रन ही बना पाए.
ये भी पढ़ें :-