Pakistan Team की World Cup 2023 में सुरक्षा पर भारत सरकार ने दिया जोरदार जवाब, कहा- वैसा ही बर्ताव होगा जैसा...

Pakistan Cricket Team Security during World Cup 2023 In India: भारत सरकार ने कहा है कि वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को वैसी ही सुरक्षा मिलेगी जैसी बाकी टीमों को मिलती है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Pakistan Cricket Team Security during World Cup 2023 In India: भारत सरकार का कहना है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली बाकी टीम जैसा ही बर्ताव होगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने 11 अगस्त को पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही. वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत में हो रहा है और इसमें शामिल होने के लिए पड़ोसी टीम आएगी. बीसीसीआई (BCCI) को 12 साल बाद 50 ओवर वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है. पाकिस्तानी टीम सात साल बाद भारत आएगी. आखिरी बार वह 2016 में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए यहां आई थी. पाकिस्तान सरकार ने अपनी टीम को भारत भेजने की मंजूरी देते हुए बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग रखी थी.

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का कहना था कि पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा से जुड़े मसले पर सवाल सुरक्षा एजेंसियों या आयोजकों से किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ वैसा ही बर्ताव होगा जैसा कि आईसीसी वर्ल्ड कप में शामिल हो रही दूसरी किसी क्रिकेट टीम के साथ होता है. निश्चित रूप से हम उम्मीद करते हैं कि न केवल (उन्हें) बल्कि हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को जरूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. उम्मीद करता हूं कि अच्छा मुकाबला होगा और आशा है कि जिस तरह से बनाया जा रहा है उस तरह से यह कोई जंग नहीं है.' भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 मैच (India vs Pakistan World Cup 2023 Match) 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना है.

 

पाकिस्तान ने मांगी थी वर्ल्ड कप में बेहतर सुविधा

 

पाकिस्तान टीम को भारत आने की परमिशन वहां के विदेश मंत्री बिलाबल भुट्टो की अध्यक्षता में बनी कमिटी ने दी थी. इस दौरान पाकिस्तान ने कहा था कि उसकी टीम को बेहतर सुरक्षा दी जाए. साथ ही उसकी ओर से कहा गया कि वह राजनीति और खेलों को आपस में नहीं जोड़ता है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया था, पाकिस्तान का मानना है कि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति अंतरराष्ट्रीय खेलों से जुड़े पाकिस्तान के दायित्व पूरे करने के आड़े नहीं आनी चाहिए. हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भारत में पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.’

 

2012 के बाद से एकदूसरे का दौरा नहीं करते भारत-पाकिस्तान

 

पाकिस्तान का इशारा भारत के एशिया कप 2023 के लिए पड़ोसी देश नहीं जाने को लेकर था. बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इनका कर दिया था. इसके बाद एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर हुआ जिसमें चार मुकाबलों की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है जबकि बाकी के मैच श्रीलंका में होने हैं. यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होगा. भारत और पाकिस्तान 2012 के बाद से आपस में द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलते हैं. इसके बाद से दोनों पड़ोसियों की टक्कर केवल आईसीसी इवेंट और एशिया कप में ही होती है.

 

ये भी पढ़ें

Tilak Varma: तिलक वर्मा को मिलेगी भारत की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह? रोहित शर्मा का यह जवाब बढ़ा देगा धड़कनें!
बड़ी खबर : जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में बिना कोच आयरलैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, सामने आई अपडेट
Shakib Al Hasan : बांग्लादेश के तीसरी बार कप्तान बने शाकिब अल हसन, एशिया कप और वर्ल्ड कप पर होंगी निगाहें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share