रोहित शर्मा (Rohit sharma) की अगुआई वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराकर इस वर्ल्ड कप (World Cup) में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. टीम इंडिया अपने चौथे मुकाबले में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इस मैच में क्या टीम इंडिया बदलाव करेगी. क्या मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को आराम दिया जाएगा. क्या मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिल सकता है. इन सवालों पर बॉलिंग कोच पारस म्हाब्रे ने बड़ा बयान दिया है. म्हाब्रे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की रणनीति पर बात की.
ADVERTISEMENT
म्हाब्रे ने कहा कि गेंदबाजों के रोटेशन पर कोई चर्चा नहीं हुई है. उनका कहना है कि वो विनिंग मोमेंट्म को आगे ले जाना चाहते हैं. ऐसी भी चर्चा है कि बांग्लदेश के खिलाफ सिराज को आराम दिया जा सकता है और शमी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. शमी पर म्हाम्ब्रे ने कहा कि उन्हें बाहर रखना आसान नहीं है. वो ऐसी टीम चुनते हैं, जो बेस्ट हो.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
शमी को बाहर रखना मुश्किल
उनका कहना है कि शमी के पास जो क्वालिटी है, उसे देखते हुए उन्हें बाहर रखने का फैसला लेना बहुत मुश्किल है, मगर आप मैदान पर सिर्फ 11 ही प्लेयर्स उतार सकते हैं. बुमराह भी वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं. उन्हें बाहर रखना मुश्किल है. वो मैच जिताने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सिराज की बात करें तो वो अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ लिए 2 विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 2 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट लिया था. 3 मैचों में उन्होंने 3 विकेट लिए थे. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अब्दुला शफीक और कप्तान बाबर आजम का शिकार किया था. बाबर आजम 50 रन पूरे करते ही सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए थे.
ये भी पढ़ें-
ADVERTISEMENT