भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. काफी तैयारी के बाद दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैदान पर उतर चुकी हैं. दोनों टीमें वर्ल्ड कप में अपना- अपना पहला मैच खेल रही हैं जिसमें पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया की तरफ से सबसे बड़ी खबर यही है कि स्टार ओपनर शुभमन गिल इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह टीम में इशान किशन आए हैं. चेपॉक का मैदान कई शानदार मुकाबलों का गवाह बन चुका है और इन दो देशों के मुकाबले से भी फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. चेन्नई में भारतीय फैंस पूरी तरह स्टेडियम की सीटों पर कब्जा जमा चुके हैं.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल बाहर
कागज पर दोनों टीमों में से किसी टीम का पलड़ा भारी नहीं है लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज पर भारत ने कब्जा जमाया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क की वापसी हो चुकी है. और भारतीय खिलाड़ियों को इन दोनों से ही बचकर रहने की जरूरत है.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी. जबकि जसप्रीत बुमराह नई गेंद और कुलदीप- अश्विन पर स्पिन अटैक को आगे ले जाने का भार है.
बता दें वर्ल्ड कप के मुकाबलों में ज्यादा फैंस के न होने के चलते सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन आए लेकिन इस इन दो टीमों के बीच ये मुकाबला पहला ऐसा होगा जिसमें पूरे स्टेडियम के खचाखच भरने की उम्मीद है.
भारत- ऑस्ट्रेलिया मैचों के कुछ खास आंकड़े
1. 50 ओवर वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 4 बार हराया है.
2. वर्तमान भारतीय टीम में सिर्फ विराट कोहली ने वनडे में चेपॉक में शतक बनाया है
3. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 5 वनडे मुकाबलों में 4 वनडे गंवाए हैं.
4. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक वर्ल्ड कप मैचों में चेपॉक के मैदान पर नहीं हारी है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा
ये भी पढ़ें:
ODI WC, IND vs AUS: हिटमैन का चला बल्ला तो टूट जाएंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का हल्ला बोल
World Cup 2023: कप्तान विलियमसन दूसरे मैच से भी बाहर, नेदरलैंड्स के खिलाफ मैच से पहले न्यूजीलैंड के लिए आई बुरी खबर