PAK vs NZ : 11 छक्के से 126 रनों की तूफानी शतकीय पारी का फखर जमां ने खोला राज, कहा- टीम मीटिंग के बाद दिमाग...

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ने के बाद टीम मीटिंग का प्लान बताया.

Profile

SportsTak

फखर जमां

फखर जमां

Highlights:

फखर जमां ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा धमाकेदार शतकपाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 21 रनों से हराया

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने जबसे वापसी की है. तबसे उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी जारी है. पाकिस्तान के लियेकारी या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु के मैदान में 401 रनों का विशाल स्कोर बना डाला. इसके जवाब में पाकिस्तान के लिए ओपनिंग में आए फखर जमां ने 81 गेंदों में 8 चौके और 11 छक्के से 126 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली. लेकिन तभी बारिश आ गई और मैच को पाकिस्तान ने डीएल नियम के तहत 21 रन से अपने नाम कर डाला. इस तरह तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने जाने के बाद बताया कि कैसे टीम मीटिंग में ही सबकुछ तय हो गया था.

 

फखर जमां ने शतक के बाद क्या कहा ?

 

फखर जमां ने प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद कहा कि हमें पहले कुछ ओवर शांत रहने का प्लान बनाया था. कुछ समय में मैं लकी रहा और इस पारी को भरपूर एंजॉय किया. ये मेरे करियर में अभी तक की सबसे बेस्ट सेंचुरी है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 193 रनों की पारी ख़ास थी. लेकिन वर्ल्ड कप में आने वाला ये शतक सबसे बेस्ट है.

 

फखर ने आगे कहा कि हमें पता था कि हर एक मैच हमारे लिए करो या मरो वाला मुकाबला है. टीम मीटिंग में हमने मैनेजमेंट के साथ बैठकर फैसला किया था कि हम अटैकिंग क्रिकेट खेलने वाले हैं. इसलिए वही चीज दिमाग में चल रही थी और हर कोई बड़े स्कोर करना चाह रहा था. जिससे सफलता मिली.

 


मैच में दो बार आई बारिश और इस तरह जीता पाकिस्तान 


वहीं मैच की बात करें तो बेंगलुरु के मैदान में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए रचिन रविंद्र (108 रन) के शतक और कप्तान केन विलियमसन (95 रन) के अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. रविंद्र ने 94 गेंद में 15 चौके और एक छक्के से टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक जड़ा जबकि विलियमसन ने 79 गेंद में 10 चौके और दो छक्के जड़े. जबकि पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक तीन विकेट मोहम्मद वसीम ही ले सके. इसके जवाब में पहली बार बारिश आने तक पाकिस्तान ने 21.3 ओवर में 160 रन बनाकर डकवर्थ लुईस पद्धति (डीएलएस) स्कोर में 10 रन से आगे चल रही थी. तभी मैच दोबारा शुरू हुआ तो पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रनों का टारगेट मिला. लेकिन 25.3 ओवर में पाकिस्तान ने एक विकेट पर ही 200 रन बना डाले थे. तभी दोबारा बारिश आई तो फिर मैच शुरू नहीं हो सका. इस लिहाज से पाकिस्तान को 25.3 ओवर तक एक विकेट पर 180 रन बनाने थे. जिसके चलते उनकी टीम ने डीएल नियम से 21 रन से जीत दर्ज कर डाली. पाकिस्तान के लिए 81 गेंदों में 8 चौके और 11 छक्के से 126 रन बनाकर फखर जमां तो 63 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 66 रन बनाकर बाबर आजम नाबद रहे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs NZ : हार के बाद निराश न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, फखर जमां को लेकर कहा - अगर पूरे 50 ओवर का मैच होता तो...

PAK vs NZ : पाकिस्तान की जीत से झूम उठी साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड की हार से सेमीफाइनल में पहुंची टेम्बा बवुमा की टीम, जानें कैसे ?

IND vs SA : क्या विराट कोहली 49वें शतक को पूरा करने के लिए हैं काफी बेताब? कोच राहुल द्रविड़ ने ये क्या कह डाला ?

बड़ी खबर : हार्दिक पंड्या के बाहर होने से बुमराह नहीं बल्कि ये धुरंधर बना टीम इंडिया का उपकप्तान, वर्ल्ड कप जिताने में रोहित का देगा साथ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share