भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपनी 'सैलरी' को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने मांग रखी थी. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) सहित खिलाड़ियों को बोर्ड से पिछले चार महीने से सैलरी नहीं मिली है. जिसके चलते पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप प्रमोशन जैसी चीजों से दूरी बनाने का मन बनाया था. इन सभी चीजों को देखते हुए बाबर आजम की टीम ने जैसे ही 27 सितंबर को भारत रवाना होने के लिए पहले दुबई की उड़ान भरी. ठीक उसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच नए करार का एक समझौता सामने आया है. जिससे पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी में इजाफा होने वाला है.
ADVERTISEMENT
PCB ने उठाया बड़ा कदम
दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब पाकिस्तान के खिलाड़ियों को सलाना (एक साल) करार की जगह तीन साल का करार दे सकता है. जो कि पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है. इससे खिलाड़ियों की कमाई में भी इजाफा होगा. जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी से जो भी रेवेन्यू मिलेगा. उसका कुछ हिस्सा खिलाड़ियों में बांटा जाएगा. हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी में इजाफा तीन महीने बाद होगा. जिससे वर्ल्ड कप 2023 में उन्हें पुराने नियमों के तहत ही खेलना पडेगा. जिसमें मैच फीस और मंथली रिटेनर फीस उन्हें नहीं मिलेगी.
पाकिस्तान बोर्ड का क्या है प्लान ?
पाकिस्तान के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल ग्रेड ए के खिलाड़ियों को 45 लाख पाकिस्तानी रुपये हर महीने मिलते हैं. जबकि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी के नए रेवेन्यू मॉडल के तहत 34 मिलियन डॉलर (करीब 283 करोड़ भारतीय रुपये) अगले साल मिलेंगे. इसका तीन प्रतिशत हिस्सा अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों में शेयर करेगा. जो कि करीब एक मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़) होगा. ये पैसा खिलाड़ियों को उनकी मंथली रिटेनर फीस और मैच फीस के अतिरिक्त मिलेगा. जिससे टेस्ट क्रिकेट में 50 प्रतिशत, वनडे क्रिकेट में 25 प्रतिशत, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12.5 प्रतिशत सैलरी बढ़ जाएगी.
बाबर आजम करार से खुश
इस तरह के करार को सामने रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने कहा कि यह करार हमारे खिलाड़ियों की खेल के प्रति कड़ी मेहनत और समर्पण को देखते हुए उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि ये ऐतिहासिक करार है. मैं इस करारनामे से बहुत ही संतुष्ट और खुश हूं. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है.
ये भी पढ़े :-