वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बेस कैंप हैदराबाद है. बाबर आजम की कप्तानी में टीम 27 सितंबर को लाहौर से दुबई के रास्ते हैदराबाद पहुंची. अब यहीं पर ठहरी हुई है. पाकिस्तान को अपने दो वर्ल्ड कप वॉर्म मैच भी यहीं पर खेलने हैं. इसके बाद शुरुआती दो वर्ल्ड कप मैच भी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे. पाकिस्तान टीम भारत पहुंची तो उसके खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ था. हैदराबाद एयरपोर्ट पर उन्हें देखने के लिए मजमा जुट गया था. पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को भारत में कड़ी सुरक्षा दी गई है. जानिए उनके लिए हैदराबाद में किस तरह का बंदोबस्त किया गया है.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स तक संवाददाता मनोज डिमरी ने हैदराबाद जाकर पता किया कि पाकिस्तान टीम को किस तरह की सुरक्षा दी गई है. जिस होटल में पाकिस्तानी खिलाड़ी ठहरे हैं, उनमें उनके आने और जाने के लिए अलग रास्ते बनाए गए हैं.
पाकिस्तानी प्लेयर्स के लिए होटल में लिफ्ट भी अलग बनाई गई है. इसका इस्तेमाल होटल के बाकी लोगों के लिए नहीं है. खिलाड़ियों के साथ होटल में किसी को फोटो लेने की अनुमति नहीं होती है.
जिस फ्लोर पर खिलाड़ी ठहरे हुए हैं उस पर उनके अलावा और कोई नहीं जा सकता है. बाकी लोगों को पाकिस्तानी टीम के ठहरने के फ्लोर पर जाने की अनुमति नहीं है.
होटल के अंदर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर्मियों को सादे कपड़ों मे भी तैनात किया गया है. इन पर यह जिम्मेदारी होती है कि पाकिस्तानी टीम के फ्लोर पर कोई अवांछित व्यक्ति प्रवेश न करे.
जब पाकिस्तानी टीम स्टेडियम के लिए जाती है या वहां से आती है तब उनके जाने के लिए रास्ता खाली रखा जाता है. उस रास्ते पर 10-15 मिनट के लिए ट्रैफिक को रोक दिया जाता है. पाकिस्तानी टीम बस के एक निश्चित दूरी तक पहुंचने के बाद ही उस रास्ते पर फिर से ट्रैफिक शुरू किया जाता है.
पाकिस्तान टीम के साथ सुरक्षा जाब्ते का पूरा काफिला रहता है. इसके तहत दो से तीन गाड़ियां बस के आगे रहती है. साथ ही आठ से नौ गाड़ियां पीछे चल रही होती हैं. इनके अलावा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की एक यूनिट भी साथ होती है.
पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में पहला मैच किस टीम से है?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम सात साल में पहली बार भारत के दौरे पर पहुंची है. उसके 15 खिलाड़ियों में से केवल दो यानी आगा सलमान और मोहम्मद नवाज ही ऐसे हैं जिनके पास भारत में खेलने का अनुभव है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मैच नेदरलैंड्स से 6 अक्टूबर को हैदराबाद में है. इससे पहले उसे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से वॉर्म अप मैच खेलने हैं.
वर्ल्ड कप 2023 की पाकिस्तान स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली.
ये भी पढ़ें
ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे टीम के कप्तान केन विलियमसन
पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे बड़े फैन 'बशीर चाचा' से भारत में हुई बड़ी भूल, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
बाबर के कहर से कांपे गेंदबाज, सिर्फ 12 गेंदों पर ठोक डाले 40 रन, 5 छक्के जड़ टीम को दिलाई एकतरफा जीत