क्या पैट कमिंस World Cup 2023 खेल पाएंगे? ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया यह जवाब

Pat Cummins Wrist Injury: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का लक्ष्य बनाया है.

Profile

Rahul Rawat

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Pat Cummins Wrist Injury: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का लक्ष्य बनाया है. वे अभी बाएं हाथ की कलाई में फ्रैक्चर से जूझ रहे हैं. पैट कमिंस ने 15 अगस्त को कहा कि उनका लक्ष्य विश्व कप से पहले सितंबर के आखिर में भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने का है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 27 से 31 जुलाई के बीच खेले गए पांचवें एशेज टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी. बाद में स्कैन में फ्रैक्चर सामने आया था. इसके चलते वे छह सप्ताह यानी करीब डेढ़ महीने के आराम पर हैं.

 

पैट कमिंस का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 से 17 सितंबर तक होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रहना तय है. ऑस्ट्रेलिया इसके बाद भारत के खिलाफ 22, 24 और 27 सितंबर को एकदिवसीय मैच खेलेगा. कमिंस ने कहा, ‘मैं सीरीज के आखिरी चरण में दक्षिण अफ्रीका जाऊंगा लेकिन हमारी निगाहें विश्व कप से पहले (भारत के खिलाफ) होने वाले एकदिवसीय मैचों पर टिकी हैं. चोट की स्थिति नहीं बिगड़नी चाहिए. बस कुछ और सप्ताह और कलाई पूरी तरह से ठीक हो जाएगी.’

 

वर्ल्ड कप में कप्तानी की तैयारी

 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को उम्मीद है कि वह भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर का होने वाले वनडे विश्व कप में टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वकप के बाद वह वनडे कप्तान के रूप में अपनी भूमिका की समीक्षा कर सकते हैं. कमिंस ने कहा, ‘वनडे की कप्तानी को लेकर हमने कुछ बातें साझा की हैं. हम विश्व कप में इस पर गौर करेंगे.’

 

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान नियुक्त किए गए मिचेल मार्श वनडे की कप्तानी संभालने के लिए उपयुक्त विकल्प हैं. कमिंस ने कहा, ‘अच्छी बात यह है कि हमारे पास कुछ विकल्प हैं. मिचेल मार्श अगर टी20 की कप्तानी कर रहा है तो निश्चित तौर पर वह मुख्य विकल्प है. मैदान के बाहर वह शानदार इंसान है. वह बेहद ऊर्जावान खिलाड़ी है. उसके साथ घूमने फिरने में मजा आता है.’

 

कमिंस ने पिछले साल एरॉन फिंच से ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की कप्तानी संभाली थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जो छह मैच खेले हैं उनमें से केवल दो मैचों में ही वह टीम की कप्तानी कर पाए हैं. जॉश हेजलवुड को मौका देने के लिए वह इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में नहीं खेल पाए थे जबकि इस साल के शुरू में अपनी मां के निधन के कारण वह भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेल सके थे. तब स्टीव स्मिथ ने टीम का नेतृत्व किया था.

 

ये भी पढ़ें

ENGvsZIM: इंग्लैंड-जिम्बाब्वे की 22 साल बाद टेस्ट में होगी टक्कर, जानिए क्यों इतने बरस आपस में नहीं खेले

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share