भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप 2023 में आईसीसी के भारत के दो मैचों की पिचेज को औसत रेटिंग देने पर नाखुशी जताई है. उन्होंने कहा कि वह आईसीसी के फैसले से सहमत नहीं हैं. केवल 350 से ऊपर वाले स्कोर की पिचेज को ही सही मानना ठीक नहीं है. राहुल द्रविड़ ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में मैच से पहले यह बयान दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुए 2022 टी20 वर्ल्ड कप का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर 130 के आसपास स्कोर बना था. उन्हें नहीं पता कि वहां क्या रेटिंग थी. आईसीसी ने अहमदाबाद और चेन्नई की पिच को औसत रेटिंग दी थी. यहां पर भारत ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की थी.
ADVERTISEMENT
द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आईसीसी ने जिन दो विकेट को औसत रेटिंग दी है मैं उससे असहमत हूं क्योंकि मुझे लगता है कि वे अच्छे विकेट थे. अगर आप केवल 350 प्लस के स्कोर वाले विकेट चाहते हैं और उन्हें ही अच्छा रेट करते हैं तो मैं इससे सहमत नहीं हूं. अगर आप केवल चौके या छक्के ही लगते हुए देखना चाहते हैं तब आपके पास टी20 है. वनडे में स्किल्स चाहिए होती हैं. हमने दिल्ली और पुणे में अच्छे विकेट पर मैच खेले, यह 300 प्लस वाले विकेट थे. अगर आप 350 प्लस वाले ही स्कोर देखना चाहते हैं तो फिर गेंदबाज क्यों रखते हैं. आपको बैटिंग और बॉलिंग में स्किल्स चाहिए.'
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का किया जिक्र
भारतीय कोच ने पिछले साल हुए वर्ल्ड कप की पिचों का जिक्र किया और कहा, 'हमने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला. पर्थ में हमारा सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ. हमने 130 के आसपास रन बनाए. मुझे नहीं पता किया उस विकेट को क्या रेटिंग दी गई. एक टूर्नामेंट में आप विविधता चाहते हैं. ऐसे मैच होंगे जहां रन बनेंगे और फिर ऐसे विकेट भी होंगे जहां गेंदबाज विकेट लेंगे.'
भारत के मैच में नहीं बना 300 प्लस स्कोर
वर्ल्ड कप 2023 में भारत अभी तक चार मैच खेल चुका है लेकिन उसके मुकाबलों में 300 का स्कोर नहीं बना है. भारत अफगानिस्तान मैच ही ऐसा था जिसमें स्कोर 300 के करीब गया था. ऑस्ट्रेलिया उसके सामने 199 रन पर सिमट गया था तो पाकिस्तान 191 रन पर ही ढेर हो गया था. भारत और बांग्लादेश के मुकाबले में 250 से ऊपर का स्कोर बना था.
ये भी पढ़ें
IND vs BAN मैच में भारतीय दर्शकों की बदमाशी, बांग्लादेश सुपर फैन से बदसलूकी, 'टाइगर' को पटका, फेंका, बिखेरा, देखिए Video
'न बॉलर्स से बात करता है, न उसके पास आइडिया है, बिना शर्म बाबर को पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा?
बुखार से तपता बदन, पीठ, गर्दन, कंधे और पैर में दर्द फिर भी वर्ल्ड कप में बवाल काटा, 9 शिकार कर बना टीम का संकटमोचक