Rohit Sharma World Cup Team India: वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय क्रिकेट टीम के ऐलान के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक सवाल पर उखड़ गए. जब भारत-पाकिस्तान मैच के माहौल और खिलाड़ियों पर पड़ने वाले असर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि अगर वर्ल्ड कप में इस तरह के सवाल हुए तो वे जवाब नहीं देंगे. टीम इंडिया को माहौल वगैरह से फर्क नहीं पड़ता है और सबका ध्यान अपने लक्ष्य पर है. रोहित शर्मा इस जवाब के दौरान चिरपरिचित अंदाज में दिखे और उनकी बातें सुनकर पास में बैठे चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर एकबारगी तो चौंक गए फिर मुस्कुरा उठे. श्रीलंका के कैंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हुआ. इसमें सभी जाने-माने चेहरे हैं और किसी तरह का सरप्राइज नहीं दिखा.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया के ऐलान के बाद एक पत्रकार के सवाल पर रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, पहली बात मैं यह कितनी बार बोल चुका हूं. बाहर क्या होता है हम लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि हमारा काम कुछ और है. हमारा काम यह नहीं है कि बाहर का माहौल देखो. माहौल के हिसाब से खेलो. सारे लड़के प्रोफेशनल हैं. सारे लड़के जो टीम में हैं वे यह सब देख चुके हैं. मुझे नहीं लगता कि इस सबसे फर्क पड़ता है. और मेरे को वर्ल्ड कप में भी यह सब सवाल मत पूछना. जब हम भारत में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे ना तो मेरे को वर्ल्ड कप में यह सब सवाल मत पूछना कि यह माहौल हो रहा है, वो हो रहा है. मैं यह सब जवाब नहीं दूंगा. क्योंकि लगातार इसकी बात करते रहने का कोई मतलब नहीं. हमारा फोकस कहीं और है और एक टीम के तौर पर हम उस पर फोकस करना चाहते हैं.
टीम सेलेक्शन पर रोहित ने क्या कहा
रोहित ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम पर संतुष्टि जताई. उन्होंने कहा कि बैंलेंस को देखते हुए खिलाड़ी चुने गए हैं. ऑलराउंडर्स पर जोर दिया गया है. उन्होंने जिन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला उस पर भी खुलकर बात की और कहा कि जिस तरह का टैलेंट भारत के पास है उससे बहुत से खिलाड़ी बाहर रह गए लेकिन ऐसा हर बार होता है. वर्ल्ड कप के लिए केवल 15 खिलाड़ी चुन सकते हैं. बाहर रहने वालों को निराशा होती है लेकिन वे खुद भी इस तरह के दर्द से गुजर चुके हैं तो जानते हैं कि कैसा लगता है.
भारत की वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर.
ये भी पढ़ें