World Cup 2023 : रोहित शर्मा फोन में क्यों नहीं रखते ट्विटर और इन्स्टाग्राम जैसे ऐप, जानें कौन करता है उनके पोस्ट

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि पिछले 9 महीने से उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना रखी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप से पहले किया बड़ा खुलासरोहित शर्मा ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारियां अब पूरी तरह से हो चुकी है. जिसके लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अब पूरी तरह से तैयार हैं. रोहित ने वर्ल्ड कप से पहले अपने निजी जीवन को लेकर एक बड़ा खुलासा कर डाला है. रोहित ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि उन्होंने अपने फोन से ट्विटर और इन्स्टाग्राम जैसे एप डिलीट कर रखे हैं. क्योंकि ये सब उन्हें समय की बर्बादी लगती है.

 

सोशल मीडिया से दूर रोहित शर्मा 


महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछली बार साल 2011 में ही वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. जिसके बाद अब रोहित शर्मा के पास भारत को भारत में ही जिताने का बड़ा मौक़ा है. इसकी तैयारी से पहले रोहित शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि मैंने पिछले 9 महीने से ट्विटर और इन्स्टाग्राम जैसी एप को फोन से डिलीट कर रखा है. क्योंकि ये सभी चीजें ध्यान भटकाती हैं और सभी पूरा दिन फोन पर लगे रहते हैं. ये एक तरह से समय की बर्बादी है. क्योंकि अगर ये सब फोन पर रहेगा तो कुछ न कुछ दिखाई दे ही जाएगा. जब भी कोई कमर्शियल पोस्ट करना होता है तो मेरी पत्नी उसे हैंडल कर लेती है.

 

मेरे पीछे सिर्फ मेरा हार्डवर्क


वहीं रोहित ने वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान खेलते हुए अपने जीवन के सफर को याद करते हुए आगे कहा कि मुझे ये बात शुरू से पता थी कि जीवन में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है. इसलिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी. मैंने उसी पर फोकस किया और आज मैं जो कुछ भी हूं. उसके पीछे मेरा सिर्फ हार्डवर्क है.

 

10 साल का सूखा समाप्त करने उतरेगा भारत 


रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में एशिया कप 2023 पर कब्जा जमाया. जबकि इसके बाद वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी पर भी कब्ज़ा जमाने के लिए रोहित शर्मा वाली टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया साल 2013 से जारी आईसीसी ट्रॉफी का सुखा समाप्त करना चाहेगी. भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share