IND vs NZ: न्यूजीलैंड के कप्तान को रोहित शर्मा का खुला पैगाम, वर्ल्ड कप में हमारे लिए तो...

रोहित शर्मा हर मैच में रन बना रहे हैं और टीम के प्रदर्शन से खुश हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्होंने टीम को एक खास मैसेज दे दिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

रोहित ने दिया खास मैसेज

रोहित ने दिया खास मैसेज

Highlights:

भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दियारोहित शर्मा ने जीत का श्रेय विराट, राहुल और जडेजा को दियारोहित ने मैच के बाद न्यूजीलैंड के लिए खास मैसेज भी दिया

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म में है और लगातार भारत के लिए रन बना रहे हैं. पहले मैच में फेल रहने के बाद रोहित के बल्ले से अब हर मैच में रन निकल रहे हैं. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ भी रोहित ने टीम को धांसू शुरुआत दी और 48 रन बनाए. रोहित पूरी तरह सेट नजर आ रहे थे लेकिन सिर के ऊपर से शॉट खेलने के चक्कर में वो बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए. रोहित ने 40 गेंद पर 48 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए.

 

जीत के बाद रोहित ने केएल राहुल और विराट कोहली को गले लगा लिया. दोनों ही बल्लेबाज पूरी तरह सेट होकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिला दी. रोहित को ये पता है कि, फिलहाल टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत विराट और राहुल ही हैं. मिडिल ऑर्डर में इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है. ऐसे में बांग्लादेश पर 7 विकेट से जीत के बाद रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ही कीवी टीम को खुला पैगाम दे दिया है.

 

फैंस के सपोर्ट से रोहित हुए गदगद

 

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा कि,  हर मैच बड़ा मैच होता है. वहीं फैंस के सपोर्ट को लेकर कहा कि, टीम का हर खिलाड़ी दबाव में रहता है. फैंस काफी ज्यादा तादाद में मैच देखने आ रहे हैं. हमारे लिए ये स्पेशल है. फैंस ने हमें अब तक उदास नहीं किया है. ऐसे में मुझे उम्मीद है कि हम जैसे जैसे आगे बढ़ रहे हैं. और ज्यादा तादाद में फैंस हमारा समर्थन करने मैदान पर पहुंचेंगे. बता दें कि भारत को रविवार के दिन हिमाचल के मैदान पर न्यूजीलैंड से टक्कर लेनी है. ऐसे में फैंस का सपोर्ट इतना ज्यादा है कि विरोधी टीम मैच के दौरान दबाव में आ जा रही है. रोहित ने इसी संदर्भ में कहीं न कहीं न्यूजीलैंड की टीम को खास मैसेज दिया है.


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि यह एक अच्छी जीत थी, जिसका हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हमने अच्छी शुरुआत नहीं की, लेकिन बीच के ओवरों में और अंत में मैच वापस खींच लिया. हमारी फील्डिंग शानदार रही है. यह ऐसा कुछ है, जिस पर आप कंट्रोल कर सकते है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर सकते हैं. गेंदबाज यह समझने में चतुर थे कि किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है. रवींद्र जडेजा गेंद और कैच में शानदार थे. 

 

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share