पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी कश्मीर पर कुछ भी बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते. बात चाहे कोई भी हो, वो कश्मीर को बीच में लेकर आ ही जाते हैं. अब पाकिस्तान की खराब फील्डिंग पर उनके बयान को ही लीजिए. जिस सवाल का जवाब वो अपने अनुभव का इस्तेमाल करके बखूबी दे सकते थे. जिस सवाल के जवाब से वो बता सकते थे कि पाकिस्तान टीम आखिर क्यों खराब फील्डिंग कर रही है. जिस सवाल के जवाब से वो बाबर आजम की टीम की मदद कर सकते थे, उस सवाल के जवाब में वो प्लेयर्स की बजाय कश्मीर को बीच में ले आए.
ADVERTISEMENT
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल समा टीवी के एक शो में शाहिद अफरीदी से पाकिस्तान की खराब फील्डिंग के बारे में पूछा गया. शो के दौरान एक दर्शक ने पूछा कि पाकिस्तानी टीम अपनी फील्डिंग कब सुधारेगी. दरअसल इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की खराब फील्डिंग की काफी आलोचना हो रही है. श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तानी प्लेयर्स ने ना सिर्फ कैच छोड़े, बल्कि घटिया फील्डिंग से रन भी जाने दिए. पाकिस्तान टीम की फील्डिंग को लेकर अफरीदी से सवाल पूछा गया. उनसे शो की एंकर ने पूछा-
लाला, पाकिस्तान की टीम अपनी फील्डिंग कब बेहतर करेगी?
इस सवाल को सुनकर अफरीदी हंसे और कहा-
ये मसला और कश्मीर का मसला काफी पुराना है. फील्डिंग में आपको एक्टिव रहना पड़ेगा. फील्डिंग को जब तक आप एंजॉय नहीं करोगे, उससे छुपने की कोशिश करोगे या ये सोचेगे कि बस 50 ओवर हो जाए. तब तक आप अच्छे फील्डर नहीं बन सकते.
अफरीदी अपने इस बयान पर बुरी तरह से ट्रोल होने है. पाकिस्तानी टीम की बात करें तो उसने नेदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले जीत लिए है. अब बाबर आजम की टीम 14 अक्टूबर को भारत से अहमदाबाद में टकराएगी.
ये भी पढ़ें :-