भारत की वर्ल्ड कप टीम देखकर चौंक गए हरभजन सिंह, कहा- 'आपने तो मैच विनर को ही बाहर कर दिया'

सेलेक्टर्स कमिटी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. लेकिन एक खिलाड़ी के टीम में न होने पर हरभजन सिंह चौंक गए हैं और उन्होंने अपना रिएक्शन दिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत ने अपनी वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम का ऐलान कर दिया है.15 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है.लेकिन चहल को टीम में न शामिल होना हभजन सिंह को चौंका गया.

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय टीम में संभावित खिलाड़ियों को जगह मिली है लेकिन कुछ बाहर हो गए. सेलेक्टर्स ने तकरीबन एशिया कप की तरह वर्ल्ड कप टीम का भी चुनाव किया है और कहा है कि अब टीम में कोई बदलाव नहीं होगा. इन नामों में जिस एक नाम को न देखकर सभी चौंक गए वो स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम था. चहल को लेकर पहले ही कहा जा रहा था कि वो शायद वर्ल्ड कप टीम से बाहर रहें क्योंकि एशिया कप से भी उन्हें बाहर रखा गया था.

 

चहल हैं मैच विनर: हरभजन

 

चहल इसलिए भी वापसी नहीं कर पाए क्योंकि उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका मिला और उन्हें फ्रंटलाइन स्पिनर बनाया गया. हालांकि इन सबके बीच अब भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने युजवेंद्र चहल को टीम में न शामिल करने को लेकर सवाल उठाए हैं. चहल को भज्जी ने मैच विनर बताया है. वर्ल्ड कप टीम के ऐलान के बाद हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, युजी के वर्ल्ड कप टीम में न चुने जाने पर मैं चौंक गया हूं. वो एक मैच विनर हैं.

 

 

 

बता दें कि चहल ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में साल 2017 में अपनी जगह पक्की कर ली थी. इसके बाद उन्हें साल 2019 वर्ल्ड कप टीम में भी मौका मिला. एशिया कप से ड्रॉप होने से पहले वो वनडे टीम का हिस्सा थे. सेलेक्टर्स ने भले ही सभी को चौंका दिया. लेकिन धोनी के जाने के बाद हम बेहद कम बार चहल और कुलदीप की जोड़ी को एक साथ देख पाए हैं.

 

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में कुलदीप के स्पिन अटैक की जिम्मेदारी है. वहीं रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर का काम निभाएंगे और अक्षर पटेल को टीम में रिजर्व प्लेयर रखा गया है. हालांकि जडेजा के रहते हुए शायद ही उन्हें मौका मिले. भारत को अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है.

 

India's ODI World Cup Team 2023: रोहित शर्मा ( कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

 

ये भी पढ़ें:

SL vs AFG Asia Cup: अफगानिस्तान का दिल टूटा, एक गड़बड़ी से रनों की आतिशबाजी के बाद भी एशिया कप से बाहर, श्रीलंका सुपर-4 में पहुंचा

वीरेंद्र सहवाग के बयानों ने मचाई हलचल, कहा- सत्ता की भूख के लिए राजनीति में आते हैं खिलाड़ी, टीम इंडिया की जर्सी पर भी बोले

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share