Suryakumar Yadav ODI: सूर्यकुमार यादव ने माना वनडे में हालत खराब, बताया कैसे करेंगे सुधार और रोहित-द्रविड़ ने क्या सलाह दी

Suryakumar Yadav ODI Career: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मानते हैं कि उनके वनडे क्रिकेट के आंकड़े खराब हैं लेकिन वे इस पर काम कर रहे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Suryakumar Yadav ODI Career: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मानते हैं कि उनके वनडे क्रिकेट के आंकड़े खराब हैं लेकिन वे इस पर काम कर रहे हैं. उन्हें टीम मैनेजमेंट ने बता दिया है कि वनडे क्रिकेट किस तरह से खेलना है. सूर्यकुमार यादव ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल में 83 रन की विस्फोटक पारी खेली और भारत को सात विकेट से जीत दिलाई. उन्होंने गयाना में हुए मुकाबले से एक बार साबित किया कि क्यों उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वनडे में भी लगातार मौके दे रही है. लेकिन 50 ओवर फॉर्मेट में सूर्या अभी तक खरे नहीं उतर पाए हैं. 26 वनडे में 24 की मामूली औसत से वे 511 रन बना सके हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने उनसे बात की है और उन्हें अब से फिनिशर के तौर पर आजमाने का फैसला किया है.

 

सूर्या ने तीसरे टी20 के बाद पत्रकारों से बातचीत में वनडे बैटिंग को लेकर कहा, 'अगर मैं खुद से ईमानदारी रखता हूं तो मुझे पता है कि मेरे वनडे के नंबर खराब हैं. और इसमें कोई शर्म नहीं है क्योंकि सबको पता है. आपको ईमानदार रहना जरूरी है. आप कैसे उसे बेहतर कर सकते हैं यह जरूरी है. रोहित और राहुल सर (द्रविड़) ने मुझसे कहा है कि यह एक फॉर्मेट है जो आप ज्यादा खेलते नहीं हो तो इसकी थोड़ी प्रैक्टिस करनी होगी. थोड़ा सोचना होगा कि क्या कर सकते हो. थोड़ा टाइम लेकर आखिरी 10-15 ओवर में बैटिंग करोगे तो खुद ही सोचो कि क्या कर सकते हो.'

 

रोहित-द्रविड़ ने सूर्या को ODI पर क्या सीख दी

 

सूर्या ने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ से उन्हें वनडे खेलने को लेकर क्या निर्देश मिले हैं. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'उन्होंने कहा कि हमें बस इतना चाहिए कि आप अंदर जाकर 45-55 गेंद खेल रहे हो. यह टीम मैनेजमेंट का साइन है. उन्होंने सिग्नल दे रखा है. आप वनडे में अपना खेल जैसे खेलना चाहते हो वो खेलो. लेकिन हमें चाहिए कि वनडे क्रिकेट में आपकी बैटिंग आखिरी 15-18 ओवर में आ रही है तो 45-55 गेंद खेलनी है. अब मेरे हाथ में है कि इस जिम्मेदारी को मौके में कैसे बदलना है और टीम मैनेजमेंट की जरूरत के हिसाब से बैटिंग करना है.'

 

इस भारतीय बल्लेबाज का कहना है कि उन्हें वनडे सबसे चुनौतीपूर्ण फॉर्मेट लगता है. यहां अलग-अलग तरह से खेलना होता है लेकिन अब टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि किस तरह से खेलना है तो उसी पर काम करना है.

 

32 साल का यह बल्लेबाज वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत के प्लांस में शामिल हैं. उनके पास अब एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज ही है जिसके जरिए वे वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह बनाना चाहेंगे. सूर्या ने इस बारे में कहा, वर्ल्ड कप से पहले हमारे पास सात-आठ मैच हैं जो तैयारी के लिए काफी है. फिर हमारा एक कैंप भी है. कैंप से साथी खिलाड़ियों को जाना जाएगा और उनकी कमजोरियों व ताकत के बारे में पता चलेगा. कैंप से टीम को मदद मिलेगी. 

 

ये भी पढ़ें

Hardik Pandya: 2 हार के बाद जीत मिलते ही हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान, बताया T20I में कितने बल्लेबाज रखेगा भारत

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे T20I में ड्रामा, मैदान के अंदर आकर टीम इंडिया को जाना पड़ा बाहर, जानें क्या है मामला?
5 सालों में BCCI ने कमाई का बनाया रिकॉर्ड, 1159.20 करोड़ रुपये का भरा टैक्स, जानें साल दर साल कैसे बनाया दबदबा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share