World Cup 2023: टीम इंडिया की चौथी बार वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री, जानिए पिछली तीन खिताबी जंग में क्या-क्या हुआ

टीम इंडिया चौथी बार वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंची. इससे पहले 1983, 2003 और 2011 में भारत फाइनल में पहुंचा था, जिसमें 2 बार खिताब जीतने में सफल रहा

Profile

किरण सिंह

चौथी बार वर्ल्‍ड कप फाइनल में टीम इंडिया की एंट्री

चौथी बार वर्ल्‍ड कप फाइनल में टीम इंडिया की एंट्री

Highlights:

चौथी बार वर्ल्‍ड कप के फाइनल में भारत

1983, 2003 और 2011 में भी फाइनल में पहुंची थी टीम

1983 और 2011 में जीता था खिताब

रोहित शर्मा (Rohit sharma) की अगुआई वाली टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड को हराकर वर्ल्‍ड कप (World Cup) के फाइनल में एंट्री कर ली है. टीम इंडिया ने चौथी बार वनडे वर्ल्‍ड कप के खिताबी मुकाबले में एंट्री की. इससे पहले 1983, 2003 और 2011 में भारत फाइनल खेला था, जहां 1983 और 2011 में खिताब जीतने में सफल रहा था. एक बार फिर पूरे देश को इस टीम से खिताब की उम्‍मीद हो गई थी. 1983 और 2011 वाले कमाल की आस लगाए बैठे हैं, मगर 2003 वाला डर भी फैंस को कहीं ना कहीं सता रहा है. यहां जानें पिछली तीन जंग में क्या हुआ


25 जून 1983, लंदन


इंग्‍लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर जब उस जमाने की सबसे खतरनाक टीम वेस्‍टइंडीज को हराकर भारत ने वर्ल्‍ड कप जीता तो पूरी दुनिया को यकीन नहीं हुआ. जिस टीम का पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होना तय माना जा रहा था, उसने सिर्फ फाइनल तक का सफर ही तय नहीं किया, बल्कि कैरेबियाई टीम को 43 रन से हराकर दुनिया भी जीत ली. उस फाइनल में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 183 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में उतरी कैरेबियाई टीम को भारत ने  140 रन पर समेट दिया. मोहिंदर अमरनाथ और मदनलाल ने 3-3 विकेट लिए.


23 मार्च 2003, जोहानिसबर्ग
1983 में वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम को फाइनल खेलने  का काफी इंतजार करना पड़ा. 2003 में टीम फाइनल में पहुंची, मगर ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों भारत को दिल तोड़ने वाली हार मिली. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 359 रन बनाए थे. 360 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम 39.2 ओवर में 234 रन पर सिमट गई और 125 रन से मुकाबला गंवा दिया.

 

2 अप्रैल 2011, वानखेड़े

भारत को दूसरी बार वर्ल्‍ड चैंपियन बनने में करीब 28 साल का इंतजार करना पड़ा. 2011 में एमएस धोनी की कप्‍तानी में भारत मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में दूसरी बार चैंपियन बनी. भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर हर एक भारतीय का इंतजार खत्‍म कर दिया था. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट पर 274 रन बनाए थे. जवबा में भारतीय टीम ने 48.2 ओवर में 4 विकेट पर 277 रन बना लिए. एमएस धोनी प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्‍होंने 79 गेंदों नॉटआउट 91 रन ठोके.

 

ये भी पढ़ें

'ईश्वर का बच्चा', अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा दिल की गहराइयों में उतरने वाला मैसेज, यहां पढ़िए पूरा
'ये कहना शुरू कर दिया था कि मेरे भीतर दिक्कत है', मैं काफी गुस्से में था, तूफानी शतक के बाद किस पर बरसे अय्यर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share