World Cup 2023: टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना तय! 30 साल के आंकड़े देख सेमीफाइनल से पहले खुश हो जाएगा दिल

भारत ने अपने पिछले दोनों वनडे वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल गंवा दिए. पिछले सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड ने ही भारत को हरा दिया था, मगर इस बार भारत के फाइनल में पहुंचने के बहुत ज्‍यादा चांस है.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को होगा सेमीफाइनल मुकाबला

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को होगा सेमीफाइनल मुकाबला

Highlights:

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनललीग मैच में भारत ने कीवी टीम को हराया

भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच 15 नवंबर को वर्ल्‍ड कप (World Cup 2023) पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया ने टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. रोहित शर्मा  की टीम ने लीग के अपने सभी 9 मैच जीते. वहीं न्‍यूजीलैंड की टीम चौथे स्‍थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची. भारत ने लीग राउंड में 4 विकेट से न्‍यूजीलैंड को हराया था, मगर अभी भी फैंस को न्यूजीलैंड का डर सता रहा है, क्‍योंकि वो 2 बार की फाइनलिस्‍ट है.

 

पिछले सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था. इसी वजह से दोनों के बीच कांटे की टक्‍कर की  उम्‍मीद की जा रही है. वैसे अगर पिछले 30 सालों के आंकड़े देखे तो भारतीय फैंस का दिल खुश हो जाएगा.  उन आंकड़ों के अनुसार तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी. टीम जब भी सेमीफाइनल खेलने उतरी, सालों से एक जैसा सिलसिला चला आ रहा है.

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
 

सालों से एक जैसा सिलसिला

 

साल 1983 में भारत ने अपना पहला सेमीफाइनल जीता था और भारत ने वो वर्ल्‍ड कप भी जीता था, मगर इसके बाद वो 1987 और 1996 दोनों सेमीफाइनल हार गई थी. लगातार 2 सेमीफाइनल गंवाने के बाद भारत ने 2003  और 2011 में अगले 2 सेमीफाइनल जीते. 2011 में टीम चैंपियन बनी और इसके बाद फिर टीम ने अगले 2 सेमीफाइनल गंवा दिए.  2015 और 2019 में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया था. 

 

फाइनल में पहुंचने के चांस ज्‍यादा

 

1983 से अभी तक टीम इंडिया का सफर देखें तो लगातार 2 सेमीफाइनल गंवाने के बाद वो फाइनल में पहुंची है. यानी इस बार टीम के फाइनल में पहुंचने के चांस बहुत है. टीम प्रदर्शन भी कमाल का रही हैं और उसे रोकना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है. 

 

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share