Virat Kohli Century : वनडे के सेंचुरी किंग बने विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ ठोका 50वां शतक, अब दुनिया में उनके जैसा कोई नहीं

विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक ठोक दिया है. इसी के साथ वो इतिहास में सबसे ज्‍यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं. उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है.

Profile

किरण सिंह

विराट कोहली का 50वां वनडे शतक

विराट कोहली का 50वां वनडे शतक

Highlights:

विराट कोहली का शतक

सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का सबसे ज्‍यादा वनडे शतकों का रिकॉर्ड आखिरकार टूट गया है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल में उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया.  कोहली ने कीवी टीम के खिलाफ सेंचुरी ठोक दी. वो वनडे में सेंचुरी के किंग बन गए हैं. अब उनके नाम सबसे ज्‍यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड हो गया है. कोहली ने अपने करियर  का 50वां वनडे शतक ठोका. 

 

41.4 ओवर में फर्ग्‍युसन की गेंद पर उन्होंने 2 रन लिए और इसी के साथ उन्‍होंने 106 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए . इससे पहले जब वो अपने शतक के करीब थे,तो फैंस की धड़कने बढ़ गई थी. दरअसल जब कोहली 92 रन पर बल्‍लेबाजी कर रहे थे तो मांसपेशी में खिंचाव की वजह से परेशान दिखे. इसके बाद मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद उन्‍होंने अपनी पारी आगे बढ़ाई. उनसे सही से दौड़ा भी नहीं जा रहा था, मगर फिर भी वो रुके नहीं और इतिहास रचकर ही दम लिया. 

 

 

700 रन भी पूरे 

कोहली ने फर्ग्‍युसन के इसी ओवर में इस वर्ल्‍ड कप में अपने 700 रन भी पूरे किए. कोहली 117 रन बनाकर आउट हुए. उन्‍होंने 113 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्‍के लगाए. टिम साउदी के 44वें ओवर की आखिरी गेंद पर डीप स्‍क्‍वॉयर लेग पर कॉनवे ने उनका कैच लपक लिया.  कोहली को पूरे स्‍टेडियम से स्‍टैंडिंग ओवेशन मिला. 

 

दुनिया के इकलौते बल्‍लेबाज

कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोककर सचिन के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की थी, मगर उन्‍होंने भारत के महान बल्‍लेबाज के रिकॉर्ड को तोड़ने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं लिया और सेमीफाइनल में ही कमाल कर दिया. इसी के साथ  वनडे शतकों की फिफ्टी जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्‍लेबाज बन गए हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs NZ : शुभमन गिल ने ड्रेसिंग रूम की तरफ मारा दनदनाता छक्का, कुर्सी छोड़ खड़े हो गए रोहित शर्मा, Video कर देगा हैरान!
IND vs NZ: वानखेड़े पहुंचे डेविड बेकहम, सचिन के साथ खेला फुटबॉल, विराट कोहली से भी हुई मुलाकात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share