IND vs AUS: चीते की रफ्तार से विराट कोहली ने लपका कैच, खिलाड़ियों के उड़े होश, बना डाला नया रिकॉर्ड, VIDEO

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैच शुरू होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. मिचेल मार्श का धांसू कैच लेकर विराट ने कमाल किया. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

विराट का धांसू कैच

विराट का धांसू कैच

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजीशुभमन गिल हैं मैच से बाहरविराट ने चीते की रफ्तार से लपका कैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में जैसे ही मुकाबले की शुरुआत हुई. कुछ समय के भीतर ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. ये सबकुछ तब हुआ जब विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मिचेल मार्श का धांसू कैच पकड़ा. टीम इंडिया को नई गेंद से पहले विकेट की तलाश थी और बुमराह ने कमाल कर दिया. लेकिन विराट का कैच होश उड़ाने वाला था. बुमराह ने सही लाइन पर गेंद फेंकी और मार्श का बल्ले से बाहरी किनारा लेकर कैच सीधा विराट के हाथों में चला गया.

 

कैच काफी तेज था लेकिन विराट ने हवा में उसे लपक लिया. विराट को देख ऐसा लगा कि कोई चीता हवा में अपना शिकार कर रहा हो. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया में शुभमन गिल नहीं हैं और उनकी जगह टीम में इशान किशन को शामिल किया गया है. इशान किशन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें 

 

 

 

विराट ने बनाया नया रिकॉर्ड

 

कोहली के कैच की बात करें तो विराट ने कैच पूरा करने के लिए गलत साइड में छलांग लगाई. इस कैच के साथ ही पूरा चेपॉक वर्ल्ड कप में भारत के पहले विकेट के जश्न में झूम उठा. इस कैच के कारण, विराट कोहली के नाम अब विश्व कप में भारत के लिए फील्डिंग में सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड हो चुका है.

 

नॉन विकेटकीपर के तौर पर वनडे वर्ल्ड कप विराट भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर बन गए हैं. विराट के नाम अब कुल 15 कैच हो चुके हैं और उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है. इससे पहले कपिल देव ने 12 और सचिन तेंदुलकर ने भी 12 ही कैच लिए थे.

 

बता दें कि फील्डिंग में विराट कोहली का जवाब नहीं. ऐसे में वर्ल्ड कप में 45 दिनों के भीतर कोहली को और भी कई शानदार कैच लेते हुए देख सकते हैं. विराट अक्सर मैदान पर पूरी एनर्जी के साथ फील्डिंग करते हैं. कैच लेने के बाद विराट कोहली ने चेन्नई के फैंस को और ज्यादा शोर मचाने के लिए कहा जिससे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर और ज्यादा दबाव बन सके.

 

ये भी पढ़ें:

ODI WC 2023, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, गिल बाहर, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ODI WC, IND vs AUS: हिटमैन का चला बल्ला तो टूट जाएंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का हल्ला बोल

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share