टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आ रही है. शुभमन गिल जो चेन्नई में अपना डेंगू का इलाज करवा रहे थे और वहीं रुके हुए थे. उन्हें अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और 11 अक्टूबर को वो अपना होटल रूम भी छोड़ देंगे. गिल इसी दिन अहमदाबाद के लिए उड़ान भेरेंगे जहां 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होने वाली है. क्रिकेटनेक्स्ट के अनुसार, शुभमन गिल चेन्नई से एक कमर्शियल फ्लाइट की मदद से अहमदाबाद जाएंगे. उनकी रिकवरी जारी है और सेहत भी सुधार हो रहा है.
ADVERTISEMENT
बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार, शुभमन गिल पिछले कुछ दिनों से चेन्नई टीम होटल में ड्रिप पर थे. हालांकि, उनकी प्लेटलेट्स गिनती गिरकर 70,000 हो गई. डेंगू रोगियों के मामले में एक बार जब गिनती 100,000 से कम हो जाती है, तो आपको एहतियाती उपाय के रूप में एक चिकित्सा सुविधा में भर्ती कराया जाता है. उन्हें रविवार रात को सभी जरूरी टेस्ट के लिए भर्ती कराया गया था.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
गिल को ठीक होने में लगेगा समय
शुभमन गिल साल 2023 में जिस तरह की फॉर्म में हैं, खासकर वनडे में, उनकी गैरमौजूदगी मेन इन ब्लू के लिए एक बड़ा झटका है. प्लेइंग 11 में उनके स्थान पर आए इशान किशन पहले गेम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हो गए और मेजबान टीम को गिल की अनुपस्थिति की भारी कीमत चुकानी पड़ी. हालांकि गिल को चौथे मैच तक फिट करने का विचार हो सकता है, जो 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ होगा. लेकिन युवा सलामी बल्लेबाज पर नजर रखी जाएगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि भले ही डेंगू के दौरान बुखार चला जाए लेकिन कमजोरी रह सकती है और वापसी में और देरी हो सकती है.
गिल इस साल बेहतरीन फॉर्म में हैं और अब तक 20 वनडे मुकाबलों में 1230 रन बना चुके हैं. वर्ल्ड कप से पहले कहा जा रहा था कि ये वर्ल्ड कप गिल का होगा. लेकिन टूर्नामेंट से पहले ही गिल का बीमार होना उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. गिल अगर 3 मैचों के बाद भी फिट होते हैं तो उन्हें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी.
भारत को पाकिस्तान के खिलाफ ये हाईवोल्टेज मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है. इससे पहले भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान को धूल चटाकर आ रही है. भारत और पाकिस्तान दोनों ने वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला जीत लिया है.
ये भी पढ़ें:
बाबर आजम ने जीता हैदराबाद ग्राउंड स्टाफ का दिल, दिया स्पेशल गिफ्ट, सभी के साथ खिंचवाई फोटो, VIDEO
IND vs PAK मैच में होगी ओपनिंग सेरेमनी, रजनीकांत- सचिन को बुलावा, लाइट शो में नहाएगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम: रिपोर्ट
ADVERTISEMENT