WC 2023: क्या बाबर आजम के बिना जीत सकती है पाकिस्तान टीम? सुनील गावस्कर की बात सुन पाकिस्तानी फैंस को लग सकती है मिर्ची

बाबर आजम वर्ल्ड कप के दोनों मैचों में अब तक फेल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान ने जीत हासिल की है. ऐसे में अब सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के कप्तान पर बड़ा बयान दिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

बाबर पर उठे सवाल

बाबर पर उठे सवाल

Story Highlights:

बाबर आजम अब तक फ्लॉप रहे हैंदोनों वर्ल्ड कप मैचों में बाबर कुछ खास नहीं कर पाएगावस्कर ने अब बाबर को लेकर बड़ा बयान दिया है

पाकिस्तान ने अपने दूसरे वनडे विश्व कप 2023 मैच में रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को हरा दिया. मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक ने शतक जड़े और हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 345 रनों का लक्ष्य हासिल किया. पाकिस्तान ने वनडे विश्व कप में अब तक दो में से दो मैच जीते हैं और अपना अगला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत से खेलेगा. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्ताान सुनील गावस्कर ने बाबर आजम को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे फैंस को मिर्ची लग सकती है.

 

बाबर पर निर्भर नहीं अब पाकिस्तान टीम

 

टीम की बल्लेबाजी के बारे में बोलते हुए, भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि रिजवान और शफीक का शतक बनाना पाकिस्तान के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि अब उन्हें बाबर आजम पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. बता दें कि, बाबर ने टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में खराब प्रदर्शन किया. पहले दो मैचों में उन्होंने 5 और 10 रन बनाए हैं.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

गावस्कर ने कहा कि, जब आप 350 रन के लक्ष्य का पीछ कर रहे होते हैं तो आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है. और अगर आपको शुरुआती झटके लगते हैं तो किसी और बल्लेबाज को अपना काम करना होता है. हमें ये पता है कि रिजवान क्या कर सकते हैं. लेकिन अब्दुल्ला शफीक ने एक टेस्ट बैटर की तरह बल्लेबाजी की. जिस तरह उन्होंने रिजवान का साथ दिया वो कमाल था. गावस्कर ने आगे कहा कि, इस समय बाबर आजम पर काफी ज्यादा दबाव होगा क्योंकि वो रन बनाने के लिए काफी बेताब हैं.

 

गावस्कर ने कहा कि, सबकुछ छोड़ दीजिए, फिलहाल पाकिस्तान टीम को बाबर आजम पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. अगर बाबर फेल हो जाते हैं तो बाकी दो और बल्लेबाज हैं जो रन बना सकते हैं. और मुझे लगता है कि, ये बाबर के लिए अच्छा है क्योंकि उन्हें हर बार रन बनाने का दबाव नहीं लेना होगा. बता दें कि बाबर आजम का सबसे बड़ा टेस्ट अब भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाला है. भारत और पाकिस्तान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हाई वोल्टेज मुकाबला होगा और इस मैच पर बाबर आजम पर रन बनाने का काफी ज्यादा दबाव होगा. 
 

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share