पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में नहीं खेलना चाहती. अभी वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है लेकिन प्रस्तावित कार्यक्रम सामने आया है. आईसीसी ने ड्राफ्ट शेड्यूल सभी देशों को भेज दिया है. अब टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमों को इस पर जवाब देना है. यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाना है. इस दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को मैच होना है. पाकिस्तान इसको लेकर भी आपत्ति जता चुका है.
ADVERTISEMENT
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान चेन्नई और बेंगलुरु में अफगानिस्तान व ऑस्ट्रेलिया से नहीं खेलना चाहता. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने डेटा, एनालिटिक्स और टीम स्ट्रेटेजी एक्सपर्ट्स से ड्राफ्ट शेड्यूल पर जानकारी मांगी है. पीसीबी ने पिछले महीने एक नई नेशनल सेलेक्शन कमिटी का ऐलान किया था. इसमें पहली बार सेक्रेटरी, मैनेजर एनालिटिक्स और टीम स्ट्रेटेजी को लिया गया. पीटीआई ने सूत्र के हवाले से लिखा है, 'पीसीबी ने संभावित कार्यक्रम टीम के सेलेक्टर्स को भेज दिया. एक्सपर्ट्स पाकिस्तान के कुछ मैचों को लेकर सहज नहीं है. चेन्नई में अफगानिस्तान और बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से खेलने को लेकर खुश नहीं हैं.'
पाकिस्तान को अभी क्या समस्या है?
चेन्नई की पिच स्पिनर्स की मददगार है. अफगानिस्तान के पास राशिद खान और नूर अहमद जैसे स्पिनर्स हैं. वहीं बेंगलुरु के हालात बल्लेबाजों के मददगार हैं जो ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जा सकते हैं. पीसीबी सूत्र ने कहा कि सेलेक्टर्स ने बोर्ड को सलाह दी है कि वे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए चेन्नई का नाम स्वीकार न करें क्योंकि ऐतिहासिक और आंकड़ों के हिसाब से यहां का मैदान स्पिनर्स को मदद करता है. सूत्र ने दावा किया, 'सुझाव है कि आईसीसी/बीसीसीआई से पाकिस्तान के मैचों का फिर से शेड्यूल बनाने को कहा जाए और टीम की ताकत के हिसाब से अफगानिस्तान से बेंगलुरु व ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई में मैच कराने को कहा जाए.'
कब बदल सकता है वेन्यू
इस बारे में बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि आईसीसी का सदस्यों से कार्यक्रम को लेकर सुझाव मांगना प्रोटोकॉल का हिस्सा है. वेन्यू बदलने के लिए मजबूत वजह होनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'एक सदस्य बोर्ड सुरक्षा कारणों के चलते जगह बदलने की मांग कर सकता है जैसे 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान ने की थी. अगर आप टीम की ताकत और कमजोरी के हिसाब से जगह को लेकर ऐतराज जताने लगेंगे तब शेड्यूल तय करना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए जब तक पर्याप्त मजबूत कारण नहीं होते हैं तब तक वेन्यू नहीं बदले जाते.'
पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपने सारे मैच चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद में खेलेगा. उसके वॉर्म अप मैच हैदराबाद में होने हैं जो छह व 12 अक्टूबर को हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें
उस्मान ख्वाजा को बोल्ड कर दी गाली, इंग्लिश बॉलर को मिलेगी सजा! ऑस्ट्रेलिया से कहा- यह नहीं सह सकते तो क्या सहोगे
जो लखनऊ सुपर जायंट्स में एक मैच नहीं खेल पाया उसने इंग्लैंड में मचाई तोड़फोड़, 24 गेंद में ठोके 8 छक्के, टीम ने बनाया पहाड़ सा स्कोर
आवेश खान ने RCB के खिलाफ जीत के बाद हेलमेट फेंकने पर जताया अफसोस, बोले- सोशल मीडिया में मेरा माहौल...